विज्ञापन

Rajasthan Weather: राजस्थान में अभी जारी रहेगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट 

Rain Alert In Rajasthan: रविवार सुबह तक चौबीस घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान में एक दो स्थान पर भारी वर्षा दर्ज की गई. माउंट आबू तहसील में सर्वाधिक वर्षा 75.0 मिलीमीटर दर्ज की गई. इस दौरान सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Rajasthan Weather: राजस्थान में अभी जारी रहेगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट 
राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी

Rain In Rajasthan: राजस्थान के अनेक हिस्सों में अगले हफ्ते भी बारिश होती रहेगी. हालांकि इस दौरान अति भारी बारिश होने का अनुमान नहीं है. मौसम केंद्र (जयपुर) के अनुसार अगले तीन-चार दिन राज्य के उत्तर-पूर्वी भागों में मध्यम से लेकर कहीं-कही तेज बारिश होने की संभावना है. केंद्र का कहना है कि पश्चिमी राजस्थान में अगले पांच-छह दिन केवल छुटपुट स्थानों पर ही हल्की बारिश होने एवं अधिकतर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है.

रविवार सुबह तक चौबीस घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान में एक दो स्थान पर भारी वर्षा दर्ज की गई. माउंट आबू तहसील में सर्वाधिक वर्षा 75.0 मिलीमीटर दर्ज की गई. इस दौरान सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट 

मौसम व‍िभाग ने अलवर, भरतपुर ज‍िले और आसपास के क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी क‍िया है. अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और एक दो दौर भारी बार‍िश और आकाशीया बिजली ग‍िरने की संभावना है. तेज हवा 30-50 क‍िलोमीट प्रत‍ि घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.

मौसम विभाग ने अलर्ट करते हुए कहा क‍ि मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें. पेड़ों के नीचे शरण ना लें. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें, मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

यह भी पढ़ें- खेती भी तबाह और चारा भी बर्बाद, भारी बारिश के चलते किसानों के लिए खड़ी हो गई परेशानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close