Today Rajasthan Weather: राजस्थान के मौसम ने नवंबर की शुरुआत में ही ठंड का तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है, जिसके चलते सुबह और शाम का मौसम ठंडा हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र-जयपुर ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में राज्य के कई भागों में शीतलहर चलने की संभावना है. इसे लेकर सीकर और झुंझुनूं में 15 नवंबर तक शीतलहर चलने का यलो अलर्ट भी जारी किया है.
तापमान में गिरावट
पिछले 24 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव दर्ज नहीं किया गया है. बुधवार सुबह तक के दौरान, राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 8.3 से 14.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. यह सामान्य से लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस कम है.सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में 8.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस कम है.सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32.9 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके साथ ही दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य में आर्द्रता की औसत मात्रा लगभग 30 से 55 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
इन जिलों में रहा न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को अजमेर में 12.2 डिग्री, अलवर में 9.2 डिग्री, जयपुर में 13.6 डिग्री, पिलानी में 10.5 डिग्री, सीकर में 8.3 डिग्री, कोटा में 13.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 11.7 डिग्री, बाड़मेर में 17.0 डिग्री, जैसलमेर में 15.0 डिग्री, जोधपुर में 12.7 डिग्री, बीकानेर में 13.6 डिग्री, चूरू में 9.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 12.5 डिग्री, नागौर में 8.7 डिग्री, जालौर में 11.6 डिग्री, सिरोही में 7.5 डिग्री, करोली में 9.6 डिग्री और दौसा में 8.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
राजस्थान मौसम अपडेट 10 नवंबर
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) November 10, 2025
वर्तमान में राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-5 डिग्री नीचे, अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री नीचे दर्ज किए जा रहे हैं।
राज्य के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
शीतलहर की चेतावनी
मौसम विभाग ने 12 से 15 नवंबर तक राज्य के दो जिलों सीकर और झुंझुनू में शीतलहर चलने की संभावना जताई है. इन राज्य के शेष भागों में मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है.
जल्द बढ़ेगी सर्दी
मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि अगले सप्ताह से पहाड़ों से आने वाली उत्तरी सर्द हवाएं प्रदेश के मैदानी भागों में दस्तक देंगी. वीकेंड तक हिमालय तराई वाले इलाके और आसपास के क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की आशंका है। ऐसे में, उत्तरी हवाओं की तेज गति से चलने पर राजस्थान में ठिठुरन वाली सर्दी का असर जल्द ही बढ़ने वाला है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट के बीच राजस्थान में लिया गया बड़ा फैसला, भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास आवाजाही पर रोक