
Heatwave alert In Rajasthan: राजस्थान के मौसम में गर्मी का स्तर फिर से बढ़ने से लू का प्रकोप भी बढ़ गया है. तापमान में बढ़ोतरी के कारण लोग बड़ी मुश्किल से घरों से बाहर निकल रहे हैं. मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के लिए 48 घंटे के लिए राहत भरी खबर जारी की है. जिसके अनुसार जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर समेत कई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
श्रीगंगानगर और पिलानी में सूरज के तेवर तीखे
वहीं, मौसम विभाग के जरिए 24 घंटों में सोमवार को राज्य के उदयपुर और कोटा संभागों में हल्की वर्षा दर्ज की गई तथा शेष संभागों में मौसम शुष्क रहा. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं हीट वेव का असर रहा. वहीं, सर्वाधिक वर्षा खानपुर (झालावाड़) में 20 MM दर्ज की गई. इसके अलावा तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर और पिलानी में 46.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान चूरू में 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता औसत मात्रा 21 से 78 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर में 42.5 डिग्री, अलवर 44.0 डिग्री, जयपुर में 44.6 डिग्री, सीकर में 42.5 डिग्री, कोटा में 43.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 43.5 डिग्री, बाड़मेर में 44.7 डिग्री, जैसलमेर में 44.2 डिग्री, जोधपुर में 42.6 डिग्री, बीकानेर में 45.1 डिग्री, चूरू में 46.0 डिग्री और श्री गंगानगर में 45.0 डिग्री और माउंट आबू में 32.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
पश्चिमी राजस्थान के लिए 20 और 21 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी
इसके अलावा ताजा अपडेट के अनुसार अगले 4-5 दिन बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र में लू चलने और रातें गर्म रहने की प्रबल संभावना है. जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा अगले 3-4 दिन उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू चलने, उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. लेकिन आज और कल (20 और 21 मई) पश्चिमी राजस्थान के लिए बारिश, बिजली गिरने और मेघगर्जन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
तय समय से पहले हो सकती है मानसून की एंट्री
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि इस साल मानसून समय से पहले राजस्थान में प्रवेश कर सकता है. पूर्वानुमान के मुताबिक 20 जून को मानसून राजस्थान के दक्षिणी हिस्से बांसवाड़ा से राज्य में प्रवेश कर सकता है. साल 2023 में भी मानसून 25 जून, 2022 में 30 जून, 2021 में 18 जून, 2020 में 24 जून और 2019 में 24 जून को राज्य में प्रवेश कर चुका है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने यह भी अनुमान जताया है कि इस बार सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार पर भजनलाल सरकार की बड़ी कार्रवाई, SDO सस्पेंड और SDM को APO करने का निर्देश