
Rajasthan Weather: राजस्थान में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से कई हिस्सों में रेल और सड़क यातायात बाधित हो गया. जिसके चलते जयपुर और कोटा जिलों के कई इलाके जलमग्न हो गए. कोटा रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि दरा रेलवे स्टेशन के पास भूस्खलन के बाद कोटा-मुंबई रूट पर नौ ट्रेनों को रोकना पड़ा. इसके अलावा दरा नदी में जलभराव के कारण कोटा और झालावाड़ को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर भी यातायात रोकना पड़ा.वहीं, राजधानी जयपुर शहर की सड़कों और निचले इलाकों में भारी जलभराव के कारण यातायात बाधित रहा और टोंक रोड, परकोटे क्षेत्र, जवाहर नगर, राजा पार्क, मोती डूंगरी रोड, गोपालपुरा, टोंक फाटक और अजमेर रोड पर चार से पांच फीट पानी आने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. मौसम विभाग ने आज गुरुवार( 4 सितंबर) 23 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट घोषित किया है.
बारिश का आंकड़ा
पिछले 24 घंटे के दौरान सीकर के रामगढ़-शेखावाटी में 54, नीमकाथाना में 30, सवाई माधोपुर के वजीरपुर में 72, बौंली में 24, कोटा के रामगंजमंडी में 29, करौली के टोडाभीम में 36, श्रीमहावीरजी, नादौती में 50-50, झुंझुनूं के खेतड़ी में 31, झालावाड़ के झालरापाटन में 33, पिरावा में 30, मनोहरथाना में 28, धौलपुर के सरमथुरा में 39 और मनिया में 29MM बरसात दर्ज की गई. इसके अलावा भरतपुर के नगर में 55, सीकरी में 30, रूपवास में 54, भुसावर में 25, भीलवाड़ा के शक्करगढ़ में 58, कछौड़ा में 32, जहाजपुर में 26, बूंदी के हिंडौली में 70, चित्तौड़गढ़ के भदेसर में 43, निंबाहेड़ा में 40, बांसवाड़ा के दानपुर में 50, जगपुरा में 38MM बारिश हुई.
24 घंटे का तापमान
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 37.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 45 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को अजमेर में 23.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 25.2 डिग्री, जयपुर में 25.7 डिग्री, पिलानी में 23.5 डिग्री, सीकर में 24.5 डिग्री, कोटा में 24.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.6 डिग्री, बाड़मेर में 26.4 डिग्री, जैसलमेर में 26.0 डिग्री, जोधपुर में 25.7 डिग्री, बीकानेर में 26.2 डिग्री, चूरू में 24.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 25.4 डिग्री, नागौर में 25.6 डिग्री, जालौर में 25.5 डिग्री, सिरोही में 20.0 डिग्री, करौली में 24.7 डिग्री और दौसा में 24.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) September 3, 2025
23 जिलों में जारी डबल अलर्ट
वही गुरुवार के लिए मौसम विभाग ने 7 जिलों के येलो अलर्ट जारी किया है जिसमें जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, बारां,भरतपुर, झालावाड़,धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, झुंझुनू जिले और आसपास के क्षेत्रों शामिल है.इसके तहत अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा /आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज हवा (20-30 kmph) की संभावना है. इसके अलावा पश्चिम राजस्थान के 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है. जिसके तहत बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जालौर, पाली, नागौर, चूरू, झुनझूनूं, सीकर और आसपास के क्षेत्र शामिल है, इसके तहत अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ मध्यम से भारी वर्षा / आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
5 से 7 सितंबर तक अति भारी बारिश के आसार
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र आज ( बुधवार) तीव्र होकर 'वेल मार्क लो प्रेशर' (डब्ल्यूएमएलपी) बन गया है. जिसके आगामी 24 घंटों में उड़ीसा, मध्य प्रदेश की ओर आगे बढ़ने की संभावना है. इसके असर से आज से ही बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है. आगामी 3-4 दिन पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी भागों के कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने का अनुमान है. वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 5 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और जोधपुर संभाग में 5 से 7 सितंबर के दौरान कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की चेतावनी है.