Weather today in Rajasthan: उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाएं राजस्थान में सर्दी का असर बढ़ा देंगी. प्रदेश के आसपास के एक मौसमी तंत्र के असर से बीते चौबीस घंटे में कई जगह हल्की बारिश हुई. इससे राज्य में बुधवार से मौसम शुष्क रहने और तापमान में गिरावट आने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर के दूसरे सप्ताह तक पूरे पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी भारत में सर्दी का असर और बढ़ने की संभावना है.
चूरू रहा सबसे ठंडा जिला
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार बुधवार सुबह तक के 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी भाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई.पश्चिमी राजस्थान में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई.सर्वाधिक बारिश छबड़ा (बारां) में 40 मिलीमीटर दर्ज की गई. इस दौरान अधिकतम तापमान जैसलमेर में 34.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान चूरू में 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
https://t.co/nzECoGwrNO
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) November 5, 2025
राज्य के अधिकांश भागों में आज से आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने तथा उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री गिरावट होने की प्रबल संभावना है@moesgoi @RWFC_ND @IMDWeather
इन जिलों में रहा अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को अजमेर में 29.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 29.8 डिग्री, अलवर में 30.5 डिग्री, जयपुर में 30.6 डिग्री, पिलानी में 30.6 डिग्री, सीकर में 28.5 डिग्री, कोटा में 31.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 30.8 डिग्री, बाड़मेर में 34.6 डिग्री, जैसलमेर में 33.0 डिग्री, जोधपुर में 32.6 डिग्री, बीकानेर में 30.6 डिग्री, चूरू में 29.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 29.7 डिग्री, नागौर में 30.9 डिग्री, जालौर में 32.4 डिग्री, जालौर में 32.4 डिग्री, सिरोही में 31.6 डिग्री, करौली में 30.3 डिग्री, दौसा में 31,8 डिग्री और झुंझुनूं में 27,8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
सुबह और रातें होगी और सर्द
मौसम केंद्र के अनुसार पांच नवंबर से आगामी एक सप्ताह राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने तथा उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की पूरी संभावना है.अगले कुछ दिनों में जयपुर, बीकानेर, सीकर और अजमेर जैसे शहरों में सुबह और रातें और ठंडी हो सकती हैं. विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे फसलों को ओस और ठंड से बचाने के उपाय करें.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के मदरसों में भी गाया जाएगा वंदे मातरम, शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान; बोले- नियम सभी पर लागू होगा