विज्ञापन

Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, सीकर में 7.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में अचानक गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसके चलते कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है.

Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, सीकर में 7.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा
Rajasthan Weather

Today Weather in Rajasthan: देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण राजस्थान के मौसम में अचानक ठंड का असर बढ़ गया है. इस कारण प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. रात के तापमान में 5 से 7 डिग्री की गिरावट दर्ज गई है. वहीं दिन के तापमान में भी 4 से 5 डिग्री की गिरावट आई है. इसके अलावा कई जिलों की वायु गुणवत्ता भी काफी प्रभावित हुई है, जिस कारण बुधवार को भिवाड़ी में AQI 300 के पार पहुंच गया है.

चूरू रहा सबसे ठंडा इलाका

पिछले 24 घंटे की बात करें तो राजस्थान के तापमान में करीब 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 31.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जयपुर मौसम केंद्र की ओर से जारी न्यूनतम तापमान के अनुसार, सीकर और चूरू सबसे ठंडे इलाके रहे. यहां न्यूनतम तापमान गिरकर 7.2 और 9.6 डिग्री पर पहुंच गया. साथ ही हवा में नमी भी 50 से 100 फीसदी के बीच बनी हुई है, जिसके चलते ठंड बढ़ने लगी है. इस कारण लोगों को दिन में भी सर्दी का अहसास होने लगा है.

उत्तरी राजस्थान में घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने बुधवार के लिए घने कोहरे का अलर्ट (Dense Fog Alert in Rajasthan) जारी किया है. इसके अनुसार, 20 नवंबर की सुबह उत्तरी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, अनूपगढ़ में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जो अगले 24 घंटे तक बना रहेगा.

अगले 5 दिनों में बदलेगा जयपुर का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों में राज्य में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी. साथ ही, आने वाले दिनों में जयपुर, बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने और राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को जयपुर छोड़कर चले गए पायलट, बोले- मेरी ड्यूटी पूरी हो गई; बस से यात्री रवाना

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close