
Rajasthan Weather: राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी होने और तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना है. अगले तीन दिनों तक हीटवेव से थोड़ी राहत मिलेगी. अधिकतर शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, जबकि कुछ शहरों में यह 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. बाड़मेर में 41.6 डिग्री, पिलानी में 41.2 डिग्री और कोटा में 41.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
जयपुर में गर्मी से हाल बेहाल
जयपुर में गर्मी के चलते लोग बेहाल हैं. रात के तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. पाली में बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई. जयपुर में रात का न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो अब तक का सबसे अधिक है.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 22, 2025
तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट
कोटा, बारा, जैसलमेर और फलोदी सहित कई शहरों में तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट हुई. जयपुर, सीकर और दौसा समेत आसपास के कई शहरों में धूप की तीव्रता कम रही. 17 शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम रहा. 21 और 22 अप्रैल को भी तेज गर्मी से राहत की उम्मीद की जा रही है. सबसे अधिक तापमान चूरू में दर्ज किया गया, जो 42.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
जयपुर में स्कूलों के समय में बदलाव
जयपुर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने निर्देश जारी किए हैं कि कक्षा 8वीं तक के निजी और सरकारी स्कूलों का समय सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक कर दिया गया है. कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अन्य परीक्षाओं का संचालन पूर्ववत रहेगा.
यह भी पढ़ें: एसीबी ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, मुआवजा देने के एवज में मांगा घूस