
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्सों के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं पर भारी वर्षा दर्ज की गई. इस दौरान राज्य के पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. अगले 3-4 दिन दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने का भी अनुमान है. अगस्त के आखिरी सप्ताह में बंगाल की खाड़ी में मानसूनी तंत्र बनने के कारण राज्य के अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय होने व बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है.
माउंट आबू, अजमेर समेत इन हिस्सों में हुई बारिश
रविवार (16 अगस्त) राज्य में सबसे अधिक बारिश मसूदा (अजमेर) में 111.5 मिलीमीटर दर्ज की गई. सुबह 8:30 बजे तक सिरोही जिले के माउंट आबू में पिछले 24 घंटों में 106 मिमी, अजमेर के किशनगढ़ में 80 मिमी और अजमेर के नसीराबाद में 60 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, सबसे ज्यादा तापमान जैसलमेर में 40.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान सिरोही में 19.9 डिग्री दर्ज किया गया.
आगामी 3-4 दिन राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की/मध्यम व कहीं कहीं भारी वर्षा होने की संभावना...https://t.co/L80Ciw1APM pic.twitter.com/iJEWcee4Zn
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) August 17, 2025
जैसलमेर में पारा 40 के पार
अजमेर में 34.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 34, जयपुर में 35.2 डिग्री, सीकर में 35.5 डिग्री, कोटा में 34.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 35.4 डिग्री, बाड़मेर में 38.5 डिग्री, जैसलमेर में 40.3 डिग्री, जोधपुर में 38 डिग्री, बीकानेर में 39.2 डिग्री, चूरू में 38 डिग्री, श्री गंगानगर में 38.2 डिग्री, नागौर में 36.4 डिग्री, डूंगरपुर में 33.4 में डिग्री, जालौर में 37.4 डिग्री, करौली में 34.7 डिग्री और दौसा में 35.7 डिग्री पारा रहा.
यह भी पढ़ेंः 'कोर्ट से समाधान नहीं निकला तो सड़कों पर निकलेंगे' SI पेपर लीक मामले पर बोले हनुमान बेनीवाल