विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2025

Weather Alert: राजस्थान में गर्मी फिर छुड़ाएगी पसीने, अगले 2-3 दिन में 46 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान

IMD Jaipur: मौसम विभाग ने आज (7 जून) के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. सीकर, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज सतही हवा के साथ मेघगर्जन और हल्की वर्षा की संभावना है.

Weather Alert: राजस्थान में गर्मी फिर छुड़ाएगी पसीने, अगले 2-3 दिन में 46 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान

Rajasthan Weather: राजस्थान में पिछले कुछ दिन बारिश के बाद मौसम फिर बदल गया है. पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होते ही राजस्थान के सीमावर्ती रेगिस्तानी इलाकों में फिर से गर्मी बढ़ने लगी है. शुक्रवार को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री पहुंच गया. शुक्रवार (6 जून) को राज्य में कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ साथ हल्की बारिश भी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, बाड़मेर में अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री, जैसलमेर, बीकानेर व फलोदी में 43.2 डिग्री, गंगानगर में 41.8 डिग्री, जोधपुर में 41.4 डिग्री और चुरू में 40.2 डिग्री तापमान रहा. बीकानेर संभाग में 8 से 10 जून को अधिकतम तापमान 45 से 46 डिग्री रहने और कहीं-कहीं लू चलने का अनुमान है. संभाग के आसपास के इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज धूल भरी हवाएं चलेंगी.

आज इन हिस्सों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने आज (7 जून) के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. सीकर, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज सतही हवा के साथ मेघगर्जन और हल्की वर्षा की संभावना है. शुक्रवार को अजमेर में 38.9 डिग्री, अलवर 38.0 डिग्री, जयपुर में 39.8 डिग्री, सीकर में 38.0 डिग्री, कोटा में 42.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 41.5 डिग्री, बाड़मेर में 43.4 डिग्री, जैसलमेर में 43.2 डिग्री, जोधपुर में 41.4 डिग्री, बीकानेर में 43.2 डिग्री, चूरू में 40.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 41.8 डिग्री और माउंट आबू में 30.0 डिग्री अधिकतम तापमान रहा. 

नागौर, टोंक और बीकानेर के कुछ हिस्सों में हुई बारिश

राजस्थान के अधिकांश भागों में अगले कुछ दिन गर्मी बढ़ने के साथ ही मौसम शुष्क रहने की संभावना है. आज (7 जून) कोटा-उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. शुक्रवार सुबह तक कुछ भागों में हल्की बारिश भी हुई. सर्वाधिक वर्षा उनियारा (टोंक), लाडनूं (नागौर) व छतरगढ़ (बीकानेर) में दर्ज की गई. 

यह भी पढ़ेंः योग्यता बिना आवेदन करने पर RPSC ही नहीं अन्य नौकरी की परीक्षाओं से भी हो जाएंगे वंचित, OTR ब्लॉक की चेतावनी


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close