राजस्थान में सर्दी का दौर जारी है. प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. डूंगरपुर में सबसे कम 5.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. सीकर में पारा 5.8 और अलवर में 6 डिग्री तक पहुंचा. अगले 2 दिन पश्चिमी राजस्थान में फिलहाल सर्दी से राहत रहने की संभावना है. राज्य के पूर्वी और उत्तर जिलों में कोहरे का दौर भी जारी है. अगले दो दिन बाद राज्य के में यह कोहरा और घना होने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 24 दिसंबर से उत्तरी हवाओं का असर फिर ठंड बढ़ा सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान करीब दो से तीन डिग्री तक गिरेगा. विक्षोभ के असर के चलते 23-24 दिसंबर को राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहेगा.
पश्चिमी विक्षोभ से फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में सोमवार (22 दिसंबर) तक बादल छाए रहेंगे. इस पश्चिमी राजस्थान के लोगों को ठंड से कुछ राहत मिलेगी. हालांकि, राज्य के अधिकांश भागों में मौसम सर्दी का प्रकोप जारी रहेगा.
प्रदूषण भी चिंता का विषय
वहीं, सर्दी के साथ प्रदूषण का स्तर भी गंभीर बना हुआ है. औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी में एकयूआई 323 है. कोटा में एक्यूआई 220, टोंक में 198 एक्यूआई दर्ज किया गया. इसके अलावा राजधानी जयपुर में एक्यूआई 177 है. प्रदेश के कई जिलों में हवा खराब बनी हुई है. राजधानी में वीकेंड पर एक्यूआई में थोड़ी कमी जरूर दर्ज हुई, लेकिन स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ेंः मेहंदीपुर बालाजी मंदिर पहुंची दिल्ली CM, प्रोटोकॉल के नाम पर महिला BJP जिलाध्यक्ष कर दी गईं बाहर