Rajasthan Weather Today: जैसे- जैसे नया साल आ रहा है, प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है. कई जगह कोहरा इतना घाना है कि 2 मीटर विजिबिलिटी भी नहीं है. वहीं कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी ने जन-जीवन भी प्रभावित किया है. खासतौर से फतेहपुर, चूरू, श्रीगंगानगर के क्षेत्रों में सर्दी अपना रौद्र रूप दिखा रही है. सिरोही के माउंट आबू में तो पारा माइनस में चला गया है. फतेहपुर में पारा 1 डिग्री सेल्सियस के नीचे जा पहुंचा है.
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, दिसंबर को राज्य में कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज किया गया है. आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई हुई. 31 दिसंबर से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. जिससे मावठ होने संभावना है. मावठ की वजह से एक तरफ किसानों के चहरे पर खुशी है, वहीं पाले का डर भी बना हुआ है.
मौसम केंद्र के मुताबिक, राज्य में आगामी एक सप्ताह के दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना है. बादल छंटने से न्यूनतम तापमान में अगले दो दिनों के दौरान 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी राज्य के उत्तरी और पूर्वी भागों में अगले 2-3 दिन मध्यम से कहीं-कहीं घना कोहरा भी छाए रहने की संभावना है.
मावठ की संभावना
जयपुर मौसम केंद्र ने हालांकि 29 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है, लेकिन 31 दिसंबर के बाद पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मावठ होने की संभावना है. मालूम हो कि सर्दियों के शुरुआत में होने वाली बारिश को मावठ कहा जाता है और ये सरसों, चने और गेहूं की फसल के लिए काफी फायदे मंद होती है.
और गिरेगा पारा
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक मावठ के बाद सर्दी में और अधिक सख्ती दिख सकती है. हालांकि घने कोहरे से राहत मिल सकती है. जिससे विजिबिलटी सही होगी.
यह भी पढ़ें- श्रीगंगानगर में सचिन पायलट बोले- मैं थां सूं दूर कोनी..., निकाले जा रहे कई सियासी मायने