विज्ञापन
Story ProgressBack

Rajasthan: सड़क पर प्रसव को मजबूर हुई थी महिला, राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकार से महिला को 4 लाख रुपये भुगतान करने को कहा

न्यायालय ने कहा कि भले ही स्वास्थ्य राज्य का विषय हो लेकिन योजनाओं के क्रियान्वयन में केंद्र का सहयोग जरूरी है. स्वास्थ्य का अधिकार एक राष्ट्रीय अभियान है इसलिए अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने की जिम्मेदारी केंद्र की भी है.

Rajasthan: सड़क पर प्रसव को मजबूर हुई थी महिला, राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकार से महिला को 4 लाख रुपये भुगतान करने को कहा
राजस्थान हाईकोर्ट (फाइल फोटो)

Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट ने गुरूवार को सड़क पर प्रसव के लिए मजबूर हुई महिला को 4 लाख रुपए भुगतान करने का आदेश दिया. दरअसल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों ने ममता कार्ड नहीं होने की वजह से पीड़िता को भर्ती करने से मना कर दिया था, जिससे सड़क पर पीड़िता का प्रसव हो गया था. फूलमती को जुड़वा बच्चे हुए थे. प्रसव के दौरान ही दोनों ही बच्चे की मौत हो गई थी. 

महिला को 4 लाख रुपए का भुगतान करेगी सरकार 

पीड़िता फूलमती ने मामले को लेकर हाईकोर्ट का रुख किया और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की मांग की थी. न्यायमूर्ति अनूप कुमार ढांड ने मामले में फैसला सुनाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों पर कार्रवाई के आदेश दिए, साथ ही, महिला को 4 लाख रुपए भुगतान करने के आदेश दिए. इसके अलावा योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर भी सख्त टिप्पणी की. 

कमेटी बनाने के दिए निर्देश 

कोर्ट ने कहा कि भले ही स्वास्थ्य राज्य का विषय हो, लेकिन योजनाओं के क्रियान्वयन में केंद्र का सहयोग जरूरी है. स्वास्थ्य का अधिकार एक राष्ट्रीय अभियान है, इसलिए अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने की जिम्मेदारी केंद्र की भी है. न्यायालय ने योजनाओं को सुचारू ढंग से चलाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की संयुक्त उच्च स्तरीय कमिटी बनाने का भी निर्देश दिया. 

'योजनाओं के संचालन में आर रही बाधाओं को दूर करें'

कोर्ट ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव और राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर योजनाओं के संचालन में आ रही बाधा दूर करें. साथ ही, अगर कोई आवश्यक सुधार की गुंजाइश है तो योजनाओं के नियम भी बदलें.  कोर्ट ने स्वास्थ्य केंद्रों पर लॉग बुक रखने के आदेश भी दिए हैं, जिससे स्वास्थ्यकर्मी गर्भवती महिलाओं के लिए उपलब्ध योजनाओं का लाभ कितनी महिलाओं को मिल रहा है, यह पता करेंगे.

यह भी पढ़ें- 1 साल में 337 नवजात की मौत, करीब 73 फीसदी महिलाओं में खून की कमी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NEET-UG Result 2024: रिवाइज्ड रिजल्ट में राजस्थान का दबदबा, 17-परफेक्ट स्कोरर्स में राजस्थान के चार
Rajasthan: सड़क पर प्रसव को मजबूर हुई थी महिला, राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकार से महिला को 4 लाख रुपये भुगतान करने को कहा
Village social media influencer Deepa died due to snake bite, the family members did this carelessly before treating her!
Next Article
गांव की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर दीपा की सांप काटने से मौत, परिजनों ने इलाज से पहले की यह लापरवाही!
Close
;