Kaun Banega Crorepati: कौन बनेगा करोड़पति का 16वां सीजन 12 अगस्त से शुरू हो चुका है. इस सीजन को भी एक बार फिर अमिताभ बच्चन ही होस्ट कर रहे हैं. वहीं सीजन के शुरुआत में ही इस बार KBC 16 में एक कंटेस्टेंट 15वें सवाल यानी 1 करोड़ के सवाल पर पहुंच चुकी है. इस कंटेस्टेंट का नाम है नरेशी मीणा जो अब 15वें सवाल का जवाब देने वाली हैं. हालांकि इस सवाल का जवाब देंगी या क्विट करेंगी यह तो एपिसोड के प्रसारित होने के बाद ही पता चल पाएगा. लेकिन चैनल द्वारा इसका प्रोमो शेयर करने के बाद राजस्थान के लोगों में काफी उत्साह है.
केबीसी 16 की कंटेस्टेंट नरेशी मीणा मूल रूप से राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली है. वह अब इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट हैं जो 15वें सवाल तक पहुंच चुकी हैं. यानी वह 1 करोड़ के सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं.
ब्रेन ट्यूमर से लड़ रही है नरेशी
चैनल ने जो प्रोमो शेयर किया है उसमें दिखाया गया है कि नरेशी मीणा 15वें सवाल तक पहुंचती है और सवाल के लिए तैयार होती है. हालांकि प्रोमो में नरेशी अपने बारे में बता रही हैं कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर है और वह इस बिमारी से लड़ रही हैं. वह बताती हैं कि अगर वह केबीसी से अच्छी धनराशि जितती हैं तो वह अपना इलाज कराएंगी.
Battling her toughest battle, Nareshi faces the 15th question for 1 crore! Witness this moment on Kaun Banega Crorepati, Mon-Fri, 9 PM on Sony LIV.
— Sony LIV (@SonyLIV) August 16, 2024
Watch, Play & Win a chance to be on the hotseat with KBC Play Along. Register Now on the Sony LIV app.#KBCOnSonyLIV #KBC16 pic.twitter.com/SqX6FRLWDe
नरेशी मीणा करती है नौकरी
ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहीं नरेशी मीणा सवाई माधोपुर में वुमन एंपावरमेंट विभाग में सुपरवाइजर के पद पर काम कर रही हैं. वह इस काम को पूरे लगन से करती हैं और महिलाओं को सशक्त बनाने का काम करती हैं. प्रोमो के वीडियो में भी दिख रहा है कि वह महिलाओं को कैसे समझा कर अपना काम कर रही हैं. उनका कहना है कि वह खुद को समझा चुकी है कि उन्हें कोई बिमारी नहीं है और वह इसका कोई टेंशन नहीं लेती हैं.
अब देखना यह है कि नरेशी मीणा क्या 1 करोड़ के सवाल का जवाब देकर सीजन की पहली करोड़पति कंटेस्टेंट बनती है या नहीं. यह एपिसोड आने के बाद ही पता चलेगा.
यह भी पढ़ेंः 'कौन बनेगा करोड़पति' के 16वें सीजन की 12 अगस्त से शुरुआत, इस बार 5वें प्रश्न के बाद आएगा 'सुपर सवाल'