
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है. हाल ही में बीजेपी ने प्रदेश में प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा जैसे बड़े नाम हैं. स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी होने के अगले ही दिन भाजपा के स्टार प्रचारक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को राजसमंद में भाजपा प्रत्याशी दीप्ती माहेश्वरी और नाथद्वारा के उम्मीदवार विश्वराज सिंह मेवाड़ के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया.
पाकिस्तानी टीम जैसी राजस्थान कांग्रेस
इस दौरान उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. राजनाथ सिंह ने कहा, आजकल भारत में क्रिकेट का विश्वकप चल रहा है. कांग्रेस की हालत भी राजस्थान में पाकिस्तानी टीम जैसी हो रखी है. चुनाव शुरू होते ही कांग्रेस टूर्नामेंट से बाहर होती दिखाई दे रही है.
जबकि भाजपा भारतीय क्रिकेट टीम की तर्ज़ पर चैंपियन की तरह विजय की तरफ़ आगे बढ़ रही है. आज भारत का सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है. अब जब भारत बोलता है, तो पूरी दुनिया कान खोल कर सुनती है. अब हालात बदल चुके हैं, अब अगर सीमा पर उधर से गोली चलती है, तो इधर से गोला चलता जाता है.
आजकल भारत में क्रिकेट का विश्वकप चल रहा है।कांग्रेस की हालत भी राजस्थान में पाकिस्तानी टीम जैसी हो रखी है। चुनाव शुरू होते ही कांग्रेस टूर्नामेंट से बाहर होती दिखाई दे रही है। जबकि भाजपा भारतीय क्रिकेट टीम की तर्ज़ पर चैंपियन की तरह विजय की तरफ़ आगे बढ़ रही है: श्री @rajnathsingh
— Rajnathsingh_in (@RajnathSingh_in) November 3, 2023
हर घर पहुंचायेंगे पाइप से पानी
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, किसानों से कर्ज़माफी का वादा किया और हज़ारों किसानों की ज़मीन नीलाम कर दी. हम मोटे अनाज को, श्री अन्न के रूप में पूरी दुनिया में नई पहचान देने में जुटे है. G-20 सम्मेलन के दौरान ही बाजरे की रोटी, दूसरे श्री अन्न परोसे गये. राजस्थान में पानी का संकट रहता है, हम हर घर में पाइप से जल पहुंचायेंगे.
नाथद्वारा (राजस्थान) में जनसभा।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 3, 2023
https://t.co/mgg06ovSvI
महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित
जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा, भाजपा महिला सशक्तिकरण के प्रति भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है. हमारे प्रधानमंत्री ने महिलाओं के लिए संसद एवं विधानसभाओं में 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित कर दी हैं. कांग्रेस यह काम 30 साल पहले कर सकती थी मगर नहीं किया.
राजस्थान का जयपुर हो या जोधपुर हो, टोंक हो या करौली हो इन सब जग पर सम्प्रदाय विशेष के उपद्रवी तत्व बैखौफ होकर तांण्डव करते रह और सरकार उन्हीं के साथ खड़ी रही. हम किसी समुदाय या सम्प्रदाय के ख़िलाफ़ नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- राजसमंद में गरजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बोले- 'कोई गोली चलाएगा तो हम गोला चलाएंगे'