Ranji Trophy: जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले जा रहे राजस्थान-मुंबई रणजी ट्रॉफी मैच के तीसरे दिन राजस्थान के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. दीपक हुड्डा ने मैच में दोहरा शतक जड़ कर शानदार पारी खेली. वहीं कार्तिक शर्मा ने शतकीय पारी खेलकर राजस्थान टीम और मजबूती दी है. दीपक हुड्डा के दोहरे शतक और युवा कार्तिक शर्मा की शतकीय पारी की बदौलत राजस्थान ने पहली पारी में मुंबई के खिलाफ विशाल बढ़त हासिल की.
तीसरे दिन का स्कोर इस प्रकार रहा मुंबई पहली पारी: 254 ऑल आउट
राजस्थान पहली पारी 617/6 पारी घोषित
राजस्थान की टीम का प्रदर्शन
राजस्थान के लिए दीपक हुड्डा ने 335 गेंदों पर 248 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 22 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. वहीं, युवा बल्लेबाज कार्तिक शर्मा ने 192 गेंदों पर 139 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 3 छक्के लगाए. अजय सिंह कुकना 32 रन बनाकर नाबाद रहे. मुंबई की ओर से शम्स मुलानी ने 150 रन देकर 2 विकेट लिए.
मुंबई की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल 56 और मुशीर खान 32 रन बनाकर नाबाद हैं. मुंबई ने बिना कोई विकेट खोए 89 रन बना लिए हैं.
कल्याणी (बंगाल): अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी में राजस्थान मजबूत, करण लाम्बा का शतक
बंगाल के खिलाफ कल्याणी में खेले जा रहे अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी मैच में राजस्थान की स्थिति मजबूत बनी हुई है. दूसरे दिन राजस्थान ने करण लाम्बा की शतकीय पारी की बदौलत पहली पारी में बढ़त हासिल की.
बंगाल पहली पारी: 146 ऑल आउट
राजस्थान पहली पारी: 309/6 (दूसरे दिन का खेल समाप्त)
राजस्थान की ओर से करण लाम्बा ने नाबाद 109 रनों की पारी खेली. उनके अलावा मुकुल चौधरी ने 44, अनिरुद्ध सिंह चौहान ने 38, सुमित गोदारा ने 30, सर्वज्ञ पनेरी ने 30 और राज शर्मा ने 27 रनों का योगदान दिया.
यह भी पढ़ेंः ICAI CA Final Result 2025: अलवर के बकुल गुप्ता राजस्थान में टॉपर, ऑल इंडिया तीसरी रैंक; जानें कितने नंबर मिले