विज्ञापन

Ranthambore Tiger Attack: बच्चे पर हमले के बाद रणथंभौर के मंदिर में 2 गाय को बाघ ने बनाया शिकार, दहशत में आए लोग

मंदिर में बाघ द्वारा गाय का शिकार करने के बाद इलाके के लोगों मे दहशत व्याप्त है. लोग अकेले घरों से निकलने से कतरा रहे हैं.

Ranthambore Tiger Attack: बच्चे पर हमले के बाद रणथंभौर के मंदिर में 2 गाय को बाघ ने बनाया शिकार, दहशत में आए लोग
रणथंभौर के मंदिर में 2 गाय को बाघ ने बनाया शिकार (फाइल फोटो)

Rajasthan News: राजस्थान के सवाई माधोपुर में बाघों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बाघ कभी इंसानों पर हमला कर रहे हैं तो कभी पालतू पशुओं का बाघ अपना शिकार बना रहे हैं. रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से दर्शन कर लौट रहे एक बच्चे की बाघ के हमले में मौत को एक हफ्ते नहीं हुए, उससे पहले रणथंभौर के पुराने शहर स्थित राधा गोविंद मंदिर में घुसकर दो गायों का बाघ ने अपना शिकार बना लिया है. गायों के शव के पास बाघ के पैरों के निशान भी मिले हैं.

मंदिर परिसर में घुस आया बाघ

राधा गोविंद मंदिर के पुजारी जितेंद्र जोशी ने बताया कि वह बीती रात मंदिर में पूजा करने के बाद गायों को चारा डालकर बांधकर आए थे. जिसके बाद रात में रणथंभौर की पहाड़ी से टाइगर मंदिर परिसर में आ गया और दो गायों को अपना शिकार बना लिया. आज जब पुजारी मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो मंदिर परिसर में दोनों गाय पड़ी हुईं थीं. 

गायों के शव के पास बाघ के पैरों के निशान भी मिले हैं. पुजारी ने कहा कि गनीमत यह थी कि रात को मंदिर में कोई नहीं था, वरना बड़ी घटना हो सकती थी. इससे पहले भी इसी इलाके में एक तेंदुए ने गाय को अपना शिकार बनाया था. मंदिर में बाघ द्वारा गाय का शिकार करने के बाद इलाके के लोगों मे दहशत व्याप्त है.

बच्चे को उठा ले गया था बाघ

बता दें कि 16 अप्रैल को रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन करके लौट रहे एक बच्चे को बाघ उठा ले गया था. बच्चा बूंदी के देहीखेड़ा थाना क्षेत्र में गोहटा से अपनी दादी और चाचा के साथ त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन के लिए आया था. मंदिर में दर्शन करने के बाद वह वापस लौट रहा थी. इसी दौरान जंगल से निकलकर एक बाघ आया और उसे उठा ले गया. काफी तलाश के बाद बच्चे का शव बरामद हुआ है.

यह भी पढ़ें- 

Ranthambore Tiger Attack: रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में बच्चे को उठा ले गया बाघ, परिजन से मिलने पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा

Ranthambore Tiger Attack: रणथंभौर में 40 साल पहले भी त्रिनेत्र मंदिर से बच्चे को ले गया था बाघ, एक्सपर्ट ने बताई ताजा हमले की वजह

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close