विज्ञापन

Ranthambore: रणथंभौर टाइगर रिजर्व में नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं, कई लोगों की एंट्री बैन

Sawai Madhopur: 3 अप्रैल को सहायक वन संरक्षक रबनीश कुमार के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर यह आदेश जारी किया गया था.

Ranthambore: रणथंभौर टाइगर रिजर्व में नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं, कई लोगों की एंट्री बैन
फाइल फोटो

Ranthambore National Park Rajasthan: रणथंभौर टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के साथ पार्क भ्रमण पर जाने वाले पर्यटक वाहन चालकों और गाइड को नियम तोड़ना भारी पड़ सकता है. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसके बाद प्रशासन का एक्शन भी नजर आने लगा है. आदेश के तहत 11 वाहन चालकों व 8 गाइडों के  खिलाफ कार्रवाई की गई है. साथ ही इन लोगों का प्रवेश आगामी 7 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. पर्यटन डीएफओ प्रमोद धाकड़ ने आदेश जारी किए थे. नए आदेश के तहत पार्क भ्रमण के दौरान वाइल्डलाइफ नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालकों और जिप्सी गाइडों पर कार्रवाई की जाएगी.

31 मार्च को निरीक्षण के दौरान पाई गई थी अनियमितता

आदेश में बताया गया कि 3 अप्रैल को सहायक वन संरक्षक रबनीश कुमार ने रणथम्भौर के जोन-2, 3 और 4 में शाम की पारी में सफारी वाहनों का आकस्मिक निरीक्षण किया था. इस दौरान कई तरह की अनियमितता पाई गई. इसका पूरा विवरण देते हुए आदेश जारी किया गया है. 

तेज गति से वाहन दौड़ाते पाए गए थे चालक

वही, एक अन्य आदेश में बताया गया कि 3 अप्रैल को निखिल शर्मा ACF (सहायक वन संरक्षक) ने जोन 1 से 6 में सुबह की पारी में सफारी वाहनों का आकस्मिक निरीक्षण किया था. जिसमें पर्यटन वाहन को तेज गति से दौड़ाने, टाइगर से उचित दूरी नहीं बनाने और टाइगर का रास्ता रोकते पाए जाने जैसे मामले दर्ज किए.  

इन नियमों की भी उड़ाई गई धज्जियां

निर्धारित पर्यटन रूट से दूर जाना व वाहन में मौजूद पर्यटकों की ओर से शोरगुल करना पाया गया. इसी के चलते कई जिप्सी चालकों और गाइड को आगामी 7 दिन के लिए पार्क में प्रवेश से प्रतिबन्धित किया गया है.

यह भी पढ़ेंः रिश्वतकांड मामले में गिरफ्तार बीएपी विधायक के बीजेपी ने लगवाए होर्डिंग्स, राजकुमार रोत ने किया विरोध


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close