RAS Pre Exam 2024: राजस्थान के 41 जिलों में 2 हजार से अधिक एग्जाम सेंटर्स पर RAS की प्री परीक्षा आयोजित की गई है. इस दौरान झुंझुनूं के एक परीक्षा केंद्र पर आरएएस प्री परीक्षा (RAS Pre Exam 2024) का पेपर का लिफाफा खुला होने के कारण हंगामा मच गया. लिफाफा खुला होने पर एक कक्ष में परीक्षा देने बैठे 9 परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया है. उधर कुछ छात्रों ने इस बारे में लिखित शिकायत भी दी है. परीक्षा के दौरान गड़बड़ी की आशंका की जानकारी मिलने पर झुंझुनूं के कलेक्टर रामावतार मीणा ने एसडीएम से रिपोर्ट मांगी है. इसके साथ ही एडीएम डॉ. अजय आर्य को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.
परीक्षार्थियों ने किया विरोध
जानकारी के मुताबिक, झुंझुनूं के नवलगढ़ के बलवंतपुरा गांव में स्थित सरस्वती स्कूल में आरएएस 2024 प्री का परीक्षा केंद्र था. सुबह जब परीक्षा देने के लिए रूम नंबर 57 में परीक्षार्थी पहुंचे. तब तक सब ठीक था. इस रूम में 24 परीक्षार्थियों की सिटिंग थी, लेकिन 10 ही परीक्षा देने पहुंचे. जब पेपर का लिफाफा आया तो वो खुला हुआ था. जिस पर नौ परीक्षार्थियों ने इसका विरोध किया. विरोध के चलते केंद्र के समन्वयक के अलावा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे.
परीक्षा देने आई लड़की ने कहा कि हम यहां परीक्षा देने आए थे. पेपर का लिफाफा खुला हुआ था. हम लोगों ने जब इसका विरोध किया तो जबरदस्ती ही हमें क्लासरूम में बैठा दिया गया. एक अन्य परीक्षार्थी ने कहा कि 57 नंबर रूम में जो पेपर आया था, उसकी सील पहले से ही फटी हुई थी.
9 परीक्षार्थियों ने किया परीक्षा का बहिष्कार
परीक्षार्थियों ने कहा कि यह लिफाफा खुला हुआ है. इसके लिए उन्हें लिखित में दिया जाए. उसके बाद ही परीक्षा देंगे, लेकिन परीक्षार्थियों को ऐसा कुछ लिखित में नहीं दिया गया, जिसके चलते नौ परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी. इस दौरान नवलगढ़ एसडीएम जयसिंह भी समझाइश के लिए पहुंचे, लेकिन परीक्षार्थियों ने स्कूल से हुई लापरवाही को लिखित में देने की मांग की और परीक्षार्थियों ने पेपर नहीं दिया. वे पूरे समय कक्ष में बैठे रहे.
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
परीक्षार्थियों का आरोप है कि पुलिस ने भी उन पर केस लगाने की धमकी जैसे दबाव बनाए और परीक्षा देने के लिए कहा. अब परीक्षार्थियों ने इसकी शिकायत उच्च स्तर पर करने और मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है. उधर मामले की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने नवलगढ़ एसडीएम से रिपोर्ट मांगी है. साथ ही एडीएम डॉ. अजय आर्य को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं.