RAS Interview: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आरएएस और आरटीएस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2024 के लिए बीते 8 अक्टूबर 2025 को मुख्य परीक्षा के परिणाम की घोषणा की थी. वहीं, सफल हुए अभ्यर्थियों का अब साक्षात्कार (Interview) होना है. ऐसे में आयोग ने कहा है कि जो सफल अभ्यर्थी हैं वह ऑनलाइन विस्तृत आवेदन-पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम भरने के बाद ही साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं. आयोग ने ऑनलाइन आवेदन के लिए 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक का समय दिया है.
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त परिणाम में सफल घोषित कुल 2461अभ्यर्थियों में से अभी तक 93 अभ्यर्थियों द्वारा ही आवेदन एवं सेवा प्राथमिकता क्रम सब्मिट किए गए हैं. शेष अभ्यर्थियों को भी सूचित किया जाता है कि विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम ऑनलाईन भरने के उपरांत ही साक्षात्कार में प्रवेश दिया जायेगा.
ऑफलाइन आवेदन नहीं होगा मंजूर
विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम ऑनलाइन भरने के लिए लिंक केवल 10 नवंबर 2025 की रात्रि 12 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा, इसके पश्चात् लिंक निष्क्रिय हो जायेगा. ऑफलाइन भरे गये विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम स्वीकार नहीं किये जायेंगे.
अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन-पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम भरने के संबंध में जारी किए दिशा-निर्देशों की पालना करना आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें. उक्त परीक्षा के अन्तर्गत आयोग की वेबसाइट पर राज्य एवं अधीनस्थ सेवाओं का सेवावार पदक्रम जारी किया गया है. मुख्य परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल में मॉय रिक्रूटमेंट सेक्शन के अन्तर्गत डिटेल्ड फार्म कम स्क्रूटनी लिंक को क्लिक कर विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम अनिवार्य रूप से ऑनलाइन भरें.
यह भी पढ़ेंः ICAI CA Final Result 2025: अलवर के बकुल गुप्ता राजस्थान में टॉपर, ऑल इंडिया तीसरी रैंक; जानें कितने नंबर मिले