
जयपुर में RAS मुख्य परीक्षा 2024 के अभ्यर्थियों ने मंगलवार शाम जयपुर गोपालपुरा में 80 फीट से लेकर रिद्दी-सिद्दी तक पैदल मार्च किया. 17-18 जून को होने वाली RAS मुख्य परीक्षा 2025 को स्थगित करने के लिए पैदल किया. विरोध करने वाले अभ्यर्थियों ने कहा कि पहली बार हो रहा है, जब पूर्ववर्ती RAS भर्ती के अंतिम परिणाम आने के पूर्व अगली RAS परीक्षा की मुख्य परीक्षा आयोजित हो रही है, जिसकी वजह से कई विसंगतियां उत्पन्न हो रही है.
RAS-2023 का नहीं आया रिजल्ट
अभ्यर्थियों का कहना है कि RAS 2023 भर्ती के साक्षात्कार अभी आयोजित हो रहे हैं, लेकिन अंतिम परिणाम ना आने के कारण वो अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा में बैठ रहे हैं, जिसके चलते व्यापक स्तर पर दोहराव होगा. RAS 2023 मुख्य परीक्षा के असफल विधार्थियों को अभी तक आरपीएससी से उतर पुस्तिका नहीं मिली, जिसके चलते अभ्यर्थी स्वंय मूल्यांकन करने में असफल हैं. हालिया ऑपरेशन सिंदूर के चलते विभिन्न सैन्य कर्मी के अवकाश निरस्त कर दिये थे, जिसके चलते उनकी तैयारी व्यापक स्तर पर प्रभावित हुई.
मुख्य परीक्षा के लिए और समय दिए जाने की मांग
RAS 2025 में ऐतिहासिक रूप से मुख्य परीक्षा के लिए सबसे कम समय दिया गया है, जो 25-30 विषयों को 3-4 महीनों में कवर करना संभव नहीं है. जबकि, आरपीएससी ने यूपीएससी की तर्ज पर मुख्य परीक्षा का कैलेंडर पहले घोषित भी नहीं किया था. सभी अभ्यर्थियों को अतिरिक्त समय दिया जाए.
भजनलाल सरकार से उचित निर्णय लेने की मांग
छात्र प्रतिनिधि लक्ष्य प्रताप सिंह ने कहा, "राज्य की वर्तमान सरकार प्रारंभ से ही छात्रों से जुड़े मुद्दों के प्रति संवेदनशील रही है. RAS 2023 की मुख्य परीक्षा के दौरान भी सरकार ने छात्रों के हित में लचीला रुख अपनाया था, और कैबिनेट की पहली ही बैठक में उनके पक्ष में सकारात्मक निर्णय लिया गया था. हमें पूरा विश्वास है कि इस बार भी सरकार, विशेष रूप से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की 'रामराज्य' की परिकल्पना वाली सरकार, छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उचित और समयबद्ध निर्णय लेगी."
अभ्यर्थियों ने बड़ा आंदोलन करने की मांग की
उन्होंने आगे कहा, "RPSC की अव्यवस्थित नीतियों और अनियमित परीक्षा प्रणाली के कारण छात्रों में असंतोष और विरोध की भावना उत्पन्न हो रही है. इसके बावजूद छात्र सरकार से आशान्वित है कि वह हस्तक्षेप कर इस समस्या का समाधान शीघ्र निकालेगी." साथ ही छात्रों ने कहा कि अगर आरपीएससी ने हमारी मागों पर ध्यान नहीं दिया गया तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. सरकार और आरपीएससी से निवेदन है कि हमारी मांगों पर ध्यान देकर RAS मुख्य परीक्षा को स्थगित करने की कृपा करे.
यह भी पढ़ें: कोटा में छात्रा की सुसाइड में आया नया मोड़, पुलिस ने मामला दर्ज किया