विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2025

Ravindra Bhati:  रव‍िंद्र स‍िंह की बढ़ी मुश्‍किलें! भाटी के ख‍िलाफ एफआईआर; CB-CID करेगी जांच 

Ravindra Bhati: नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन ऑफ इंडिया (NSEFI) के सीईओ सुब्रह्मण्यम पुलिपका ने 7 जनवरी को पीएम मोदी और सीएम भजनलाल को लेटर ल‍िखा था. न‍िर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी की शिकायत की थी. 

Ravindra Bhati:  रव‍िंद्र स‍िंह की बढ़ी मुश्‍किलें! भाटी के ख‍िलाफ एफआईआर; CB-CID करेगी जांच 

Ravindra Bhati:  बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से न‍िर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन ने रव‍ि‍ंंद्र स‍िंंह भाटी पर सोलर प्रोजेक्ट में रुकावट पैदा करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्‍थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को चिट्ठी लिखी थी, जिसके बाद भाटी के खिलाफ शिव थाने में पुलिस ने मामला दर्ज किया है, इस मामले की जांच CID-CB करेगी.

रव‍िंंद्र भाटी पर प्रोजेक्‍ट में अड़चन डालने का आरोप  

भारतीय राष्ट्रीय सौर ऊर्जा महासंघ (NSEFI) ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा को चिट्‌ठी लिखी थी. चिट्ठी में NSEFI ने लिखा कि शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी कई प्रोजेक्ट में अड़चने डाल रहे हैं,  जिससे क्षेत्र में सोलर प्रोजेक्ट में होने वाले 8500 करोड़ का निवेश अटक गया है. इस पत्र के आधार पर बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा के निर्देश पर शिव थाने में मामला दर्ज कर जांच सीआईडी सीबी को सौंपी गई है. 

2 हजार मेगावट के प्रोजेक्‍ट 6 महीने से अटके  

पत्र में ल‍िखा,  बाड़मेर के शिव विधानसभा क्षेत्र में विंड और सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के काम रहे डेवलपर्स को स्थानीय विधायक के कारण समस्याएं हो रही हैं. विधायक कंपनियों के कार्मिकों को धमकी दे रहे हैं. जबरन वसूली की कोशिश की जा रही है. विधायक के अड़ंगे की वजह से 2 हजार मेगावाट के प्रोजेक्ट बेवजह 6 महीने से अटके हैं. इस मुद्दे का हल नहीं हुआ, तो मजबूरन कंपन‍ियों को दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ेगा. सोलर फेडरेशन ने यह पत्र मुख्य सचिव और डीजीपी राजस्थान को भेजा था. पत्र के बाद बाड़मेर पुलिस एक्टिव हुई और एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया है. 

"जनता की हक की लड़ाई लड़ना हर जनप्रतिनिधि का धर्म"

मामले में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी से प्रतिक्रिया जानी तो उन्होंने कहा, "मैंने किसी भी तरह के प्रोजेक्ट में कोई अड़चन नहीं डाली. मेरे विधानसभा क्षेत्र के किसानों के साथ डीएलसी से दोगुने मुआवजे के नाम पर अन्याय किया जा रहा है. इलाके के किसान अपने हक के ल‍िए एकजुट हैं. मुझे वोट मेरे क्षेत्र के इन्हीं किसानों ने दिए हैं, उनकी हक की आवाज उठाना मेरा ही नहीं हर जनप्रतिनिधि का धर्म है, उसी का मैं भी पालन कर हूं, और उनकी आवाज बन रहा हूं."

70 द‍िन तक धरने पर बैठे रहे क‍िसान 

 शिव इलाके में पिछले दिनों सोलर प्लांटों से निकलने वाली हाईटेंशन लाइन के लिए टावर लगाने का काम किसानों ने रुकवाया था. शिव क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों के किसान हाईटेंशन लाइन के लिए टावर निर्माण में उचित मुआवजे की मांग के ल‍िए धरने पर बैठे थे. धरना करीब 70 दिन तक जारी रहा. किसानों का कहना था कि हाइटेंशन टावर निर्माण के लिए मात्र 50 हजार रुपए प्रति टावर मुआवजे देने की पेशकश कंपनी कर रही हैं. लेकिन, किसान इससे असंतुष्ट थे. किसानों ने उचित मुआवजे की मांग लेकर प्रोजेक्ट के काम को रुकवा दिया था. यह हाईटेंशन लाइन और टावर NSEFI के प्रोजेक्ट का हिस्सा है, ऐसे में NSEFI ने काम रुकने पर कड़ा रुख अपनाते हुए विधायक की शिकायत प्रधानमंत्री और सीएम के स्तर तक की है. 

यह भी पढ़ें: "सचिन पायलट के खिलाफ गहलोत ने किया था बड़ा षड़यंत्र", लोकेश शर्मा के इस बयान से गरमाई सियासत!

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close