विज्ञापन

15 अगस्त को ध्वजारोहण करने वाले मंत्रियों की लिस्ट जारी, इस्तीफा दे चुके किरोड़ीलाल मीणा का भी नाम शामिल

Independence Day 2024: राजस्थान सरकार द्वारा एक लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में मंत्रियों को 15 अगस्त को होने वाले ध्वजारोहण को लेकर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

15 अगस्त को ध्वजारोहण करने वाले मंत्रियों की लिस्ट जारी, इस्तीफा दे चुके किरोड़ीलाल मीणा का भी नाम शामिल
फाइल फोटो

Rajasthan News: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह- 2024 के मुख्य समारोह के अवसर पर अलग-अलग जिलों और मुख्यालयों पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित करवाया जाएगा. इसकी सूचना राजस्थान सरकार द्वारा एक सूची जारी कर दी गई है. इस सूची में उपमुख्यमंत्री, मंत्रियों, राज्य मंत्रियों को ध्वजारोहण करने की जिम्मेदारी दी गई है.  जानें आपके जिले में कौन करेगा झंडारोहण?

उपमुख्यमंत्री इस जिलें में करेंगे झंडारोहण

इस सूची में पहला नाम राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का है जो दौसा जिले में ध्वजारोहण करेंगी. वही राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा दूदू जिले में झंडारोहण करेंगे. 

लिस्ट में किरोड़ी लाल मीणा का भी नाम

राज्य सरकार की ओर से जारी मंत्रियों की सूची में इस्तीफ़ा देने के बावजूद किरोड़ी लाल मीणा का नाम शामिल है. किरोड़ी लाल मीणा पद से इस्तीफा दे चुके हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है. अन्य मंत्रियों के साथ सूची में किरोड़ी लाल मीणा को सवाई माधोपुर में ध्वजारोहण की जिम्मेदारी दी गई है.

इन मंत्रियों को इस जगह फहराएंगे तिरंगा

गजेन्द्र सिंह- फलौदी,  कर्नल राज्यवर्धन राठौड़- भरतपुर, मदन दिलावर - कोटा, कन्हैया लाल- टोंक, जोगाराम पटेल- जोधपुर, सुरेश सिंह रावत- अजमेर, अविनाश गहलोत- ब्यावर, सुमित गोदारा- बीकानेर, जोराराम कुमावत- पाली, बाबूलाल खराड़ी- उदयपुर.

इन जिलों में ये मंत्री करेंगे ध्वजारोहण

हेमन्त मीणा- प्रतापगढ़, संजय शर्मा- अलवर, गौतम कुमार- चित्तौड़गढ़, झाबर सिंह खर्रा- सीकर, हीरालाल नागर- बूंदी, ओटा राम देवासी- सिरोही, मंजू बाघमार- नागौर, विजय सिंह- भीलवाड़ा, कृष्ण कुमार के. के. विश्नोई- सांचौर, जवाहर सिंह बेढ़म- डीगस, जोगेश्वर गर्ग- जालौर.

बाकी बचे मुख्यालयों पर संभागीय आयुक्त और जिला मुख्यालयों पर जिला कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे. 

ये भी पढ़ें- मानसून सीजन में सैलानियों से गुलजार हुआ जोधपुर, बायोलॉजिकल पार्क में पहुंचे रिकॉर्ड पर्यटक 

SC-ST आरक्षण को लेकर आपस में बटा समाज, राजकुमार रोत ने कही ये बड़ी बात

'राई का बाग' रेलवे स्टेशन का नाम अब 'राईका बाग', बदलाव का श्रेय किसे?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
राजस्थान में लगेंगे 608 पावर प्लांट, किसानों को अब मिलेगी दिन में भी बिजली ; CM ने किया ऐलान 
15 अगस्त को ध्वजारोहण करने वाले मंत्रियों की लिस्ट जारी, इस्तीफा दे चुके किरोड़ीलाल मीणा का भी नाम शामिल
Sriganganagar: Fake ghee made in Mahadev Industries, 400 liters of Fake ghee seized in health department raid
Next Article
श्रीगंगानगरः महादेव इंडस्ट्रीज में बन रहा था नकली घी, स्वास्थ्य विभाग की रेड में 400 लीटर मिलावटी घी जब्त
Close