
राजस्थान के बूंदी जिले के तारागढ़ पैलेस स्थित मोती महल में एक पूर्व सैन्य अधिकारी ब्रिगेडियर भूपेश सिंह हाड़ा को उनके समर्थकों समेत बूंदी पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. ब्रिगेडियर हाड़ा अपने सहयोगियों को मोती महल में दाखिल होने और सार्वजनिक शांति को भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेवानिवृत्ति ब्रिगेडियर के खिलाफ यह कार्रवाई तारागढ़ पैलेस का प्रबंधन करने वाले ट्रस्ट के सदस्यों की शिकायत पर की गई. आरोप है कि ब्रिगेडियर भूपेश सिंह हाड़ा, जो खुद को बूंदी रियासत का राजा भी मानते हैं, उन्होंने बुधवार को अचानक बूंदी की तारागढ़ फोर्ट को आम जनता के लिए खोलने और बूंदी राजपरिवार की संपत्ति को खोलने का निर्णय किया.
पूरे मामले पर एएसपी उमा शर्मा ने बताया कि मामले में विवाद बढ़ने के बाद कोतवाली पुलिस थाना में हाडा और प्रवींद्र सिंह सहित उनके तीन सहयोगियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 143 (गैरकानूनी सभा) और 455 (घर में अतिक्रमण) के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है और अब मामले की जांच की जा रही है.
गौरतलब है भारतीय सेना में ब्रिगेडियर के पद पर रहते हुए भूपेश सिंह हाड़ा ने 'पाग' समिति के निर्णयानुसार 12 दिसंबर 2021 को सथूर स्थित मां रक्तदंतिका मंदिर में आयेजित पाग समारोह में बूंदी के हाड़ा राजपूत समाज के महाराव राजा के रूप में पगड़ी धारण की थी..