Rising Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि राजस्थान सरकार हर साल 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थान दिवस मनाएगी. जयपुर में राइजिंग राजस्थान समिट के दूसरे दिन प्रवासी राजस्थान कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा, "10 दिसंबर हमेशा प्रवासी राजस्थान दिवस के रूप में मनाया जाएगा और आप सभी को आमंत्रित किया जाएगा और आप सब की उपस्थिति इसमें होगी." मुख्यमंत्री ने साथ ही प्रवासी राजस्थानियों के लिए राज्य मे एक विशेष विभाग बनाने की भी घोषणा की. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हर साल प्रवासी राजस्थान सम्मान देने का भी निर्णय लिया है.
मुख्यमंत्री ने कहा,"आपके लिए एक विशेष विभाग बनाया जा रहा है जो प्रवासी राजस्थानियों के व्यावसायिक और सामाजिक प्रयासों में सहयोग और आदान-प्रदान करेगा. यह विभाग शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और नवाचार जैसे प्रमुख क्षेत्रों में प्रवासी राजस्थानियों की विशेषज्ञता और संसाधनों का उपयोग भी करेगा."
उन्होंने इसके साथ ही कहा कि राज्य के हर जिले में प्रवासी राजस्थानियों के लिए सिंगल प्वाइंट कॉन्टैक्ट बनाया जाएगा. उन्होंने कहा," राजस्थान में रहने वाले आपके परिवार के लोगों को यदि कोई समस्या आती है तो उसके लिए हर जिले में सिंगल प्वाइंट कॉन्टैक्ट बनाया जाएगा जिससे किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो."
प्रवासी राजस्थानियों का आभार और आह्वान
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि उनकी सरकार के इन प्रयासों से प्रवासी राजस्थानियों को उनकी मातृभूमि से और भी अधिक मजबूती से जोड़ा जा सकेगा. मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में राजस्थान से बाहर से आए प्रवासी राजस्थानी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा," अपनी मातृभूमि के विकास की यात्रा में सहभागी बनने के लिए लंबी यात्रा कर यहां पहुंचे हैं. ये यात्रा सामान्य नहीं है. यह एक संकल्प के साथ की गई यात्रा है और हम सबका संकल्प एक ही है कि राजस्थान को विकसित बनाना है."
मुख्यमंत्री ने कहा कि जयपुर में राइजिंग राजस्थान समिट के दूसरे दिन प्रवासी राजस्थान कॉन्क्लेव में सभी लोग एक साझी सोच और साझा संकल्प के साथ एकजुट हुए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा "आपने अपनी मेहनत कर्मठता और लगन से जो प्रतिष्ठा कमाई है उसे मैंने अपनी विभिन्न यात्राओं में महसूस किया है. आपने अपनी संस्कृति और परंपराओं को देश भर में फैलाया है. आपकी उपलब्धियों से प्रदेश वासियों को प्रेरणा मिलती है."
उन्होंने कहा,"राजस्थान आज विकास की नई ऊंचाई को छू रहा है, और आपकी सलाह, आपके अनुभव, आपके निवेश और आपके योगदान से हमारा राज्य समृद्ध दुनिया के मानचित्र पर प्रमुख स्थान पा सकता है."
राजस्थान की इकोनॉमी को 5 साल में दोगुना करने का संकल्प
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की 8 करोड़ की आबादी उत्पादकों और सेवा प्रदाताओं के लिए एक बड़ा बाजार है और यह कुशल श्रम शक्ति का एक स्रोत भी है.
उन्होंने कहा की राजस्थान का उत्तर और पश्चिम भारत के प्रमुख बाजारों से सीधा जुड़ाव रहा है. हाईवे का तीसरा और रेलवे का पांचवां सबसे बड़ा नेटवर्क, 7 प्रमुख हवाई अड्डे और दिल्ली-मुंबई फ्रेट कॉरिडोर से राजस्थान परिवहन के लिए काफी सुविधाजनक है. मुख्यमंत्री ने कहा,"भारत का सबसे बड़ा राज्य अब बड़े अवसरों की भूमि बन रहा है. हम राज्य की अर्थव्यवस्था को 5 साल में दोगुना यानी 350 बिलियन डॉलर करने का संकल्प लेकर पूरी तेजी से काम कर रहे हैं."
ये भी पढ़ें-: