Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेंस्टमेंट समिट' चल रहा है. तीन दिन तक होने वाले इस कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है, जिसकी शुरुआत सुबह 11 बजे दीप प्रज्ज्वलित करके हो चुकी है. सबसे पहले राजस्थान के उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) का स्वागत भाषण हुआ है, जिसमें उन्होंने बड़ा बयान दिया है. राठौड़ ने कहा, 'हमें आगे बढ़ना है. इसीलिए भजनलाल सरकार ने 21 नई पॉलिसी बनाई हैं. इसमें उन बातों का स्पष्ट रूप से जिक्र है कि कैसे राजस्थान सरकार आपकी निवेश में मदद करेगी. इन पॉलिसी के जरिए हमने लाल फीताशाही खत्म करके रेड कारपेट बिछाने का काम किया है, जिसमें सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम बनाया गया है.'
'हर देश के लिए 1 अधिकारी नियुक्त'
राठौड़ ने आगे कहा, 'ये एक ग्लोबल समिट है. इसीलिए अगल-अलग राष्ट के लिए कौन-कौन अधिकारी जिम्मेदारी रहेंगे, उन्हें तय किया गया है. 5 साल तक लगातार सिंगल पॉइंट ऑफ कॉन्टैक्ट वो अधिकारी रहेंगे. उसी तरह हर राज्य के अंदर, जहां से निवेश आएगा, वहां एक-एक अधिकारी को तय कर दिया गया है. हम टेक्नोलॉजी और MSME लेकर आएं, उसके लिए सब्सिडी दे रहे हैं. एक्सपोर्ट के खर्चे को कम करने के लिए राजस्थान सरकार मदद दे रही है. विदेश की कंपनियां आज बड़ा मार्केट चाहती है और भारत से बड़ा मार्केट कोई है ही नहीं. इस सबसे बड़े मार्केट को पिछली सरकारें कमी मानती थीं, लेकिन पीएम मोदी ने इसे 180 डिग्री घुमा दिया. अब यह सबसे बड़ा मार्केट डिक्टेट करेगा कि आप आइए और आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा करने में हमारी मदद कीजिए.'
राठौड़ ने बताए 6D
राठौड़ ने आगे कहा, 'याद कीजिए, जब आप छोटे थे. आपके सपने थे. आपकी उम्मीदें थीं. उस वक्त आप चाहते थे कि महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोग कुछ ऐसा करें जिससे आपको आगे बढ़ने का मौका मिले. आज आप उस पॉजिशन पर हैं. आज राजस्थान के बच्चे आप सब की तरफ देखते हैं और सोचते हैं कि हमारे गांव से निकलकर जो बाहर गया, आज वो हमारे लिए क्या करेंगे. तो क्या आप राजस्थान के लिए तैयार हैं. क्या राजस्थान की टीम राजस्थान को बढ़ाने के लिए तैयार है. आपके सामने आज यह मुख्य विषय है. हमारे पास 6D है जो तेज गति से आगे बढ़ने में मदद करते हैं. डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी, डेटा ड्रिवन ग्रोथ, डिलीवरी, डिमांड और सबसे जरूरी लीडरशिप आज हमारे पास है. ये वो भूमि है जो अपनी माटी के लिए धर्म पूरा करने वालों को कभी नहीं भूलती.'
ये भी पढ़ें:- राइजिंग राजस्थान समिट का आज दूसरा दिन, जयपुर में 10:30 घंटे तक चलेगा प्रोग्राम; जानें क्या होगा खास