विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2024

राइजिंग राजस्थान समिट: 3 दिन, 12 सत्र और टूरिज्म पर खास सेशन, जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी ये बड़ी हस्तियां

पर्यटन क्षेत्र राजस्थान की अर्थव्यवस्था का एक प्रमुख हिस्सा है और राज्य की जीडीपी में इसका योगदान 12 प्रतिशत है. साल 2023 में राजस्थान में 17.9 करोड़ घरेलू और 17 लाख अंतरराष्ट्रीय पर्यटक आए थे.

राइजिंग राजस्थान समिट: 3 दिन, 12 सत्र और टूरिज्म पर खास सेशन, जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी ये बड़ी हस्तियां
अभिनेता शैलेश लोढ़ा और अभिनेता नकुल मेहता.

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार 'विकसित राजस्थान' के संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी दिशा में प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने के लिए 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट (Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024) का आयोजन राजधानी जयपुर (Jaipur) में किया जा रहा है. इसके तहत राज्य सरकार अब तक निवेशकों से 25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्तावों के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर कर चुकी है.

समिट में होंगे 12 सत्र

इस समिट में विभिन्न विषयों पर अलग-अलग 12 सत्र आयोजित होंगे जिनमें उद्योगपति, निवेशक तथा देश के जाने-माने सैलिब्रिटी हिस्सा लेंगे. इन सत्रों में से एक सत्र विशेष रूप से पर्यटन क्षेत्र के लिए आयोजित किया जा रहा है और इसका थीम ‘एम्ब्रेसिंग डायवर्सिटी: प्रमोटिंग इन्क्लूसिव टूरिज्म' रखा गया है. इस सत्र में भारत के पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र की बड़ी-बड़ी कंपनियों और आंत्रप्रेन्योर हिस्सा लेंगे. 

ये हस्तियां होंगी शामिल

उपमुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित हो रहे इस सत्र में इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ पुनीत चटवाल, प्लैनेट एबल्ड के फाउंडर एवं सीईओ नेहा अरोड़ा, इजी माय ट्रिप के फाउंडर रिकांत रिकांत पिट्टी, अभिनेता व कवि शैलेश लोढ़ा और अभिनेता नकुल मेहता भाग लेंगे. वे यात्रा, हॉस्पिटैलिटी और पर्यटन क्षेत्र को आकार देने वाले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

ग्लोबल बेस्ट प्रैक्टिस पर चर्चा 

इस सत्र में पर्यटन क्षेत्र को अधिक समावेशी बनाने के उपायों पर भी चर्चा की जाएगी और इसमें विभिन्न प्रकार के पर्यटन जैसे कुलिनरी टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, धार्मिक पर्यटन और मनोरंजक पर्यटन में विस्तार, पर्यटन के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाना, पर्यटन क्षेत्र में तकनीक का प्रयोग बढ़ाना और किफायती एवं सुलभ पर्यटन को प्रोत्साहित करना शामिल है. इस सत्र के दौरान पर्यटन के ग्लोबल बेस्ट प्रैक्टिस पर चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें:- अजमेर दरगाह क्षेत्र में पुलिस का सर्वे जारी, संदिग्धों के दस्तावेजों की हो रही जांच

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close