Road Accident: जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक साथ तीन वाहनों की टक्कर हो गई. ट्रेलर का ड्राइवर और कंडक्टर केबिन में फंसकर जिंदा जल गए. बगरू थाना कट पर हादसा हुआ. सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर थानाधिकारी हरीशचंद्र सोलंकी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए.
दो ट्रेलर और एक टैंकर की हुई टक्कर
थानाधिकारी हरीशचंद्र सोलंकी ने बताया कि सोमवार (26 अगस्त) तड़के 4.45 बजे जयपुर-अजमेर हाईवे पर हादसा हुआ. एक साथ दो ट्रेलर और एक टैंकर की टक्कर हो गई. एक ट्रेलर में आग लग गई. केबिन में फंसने से ड्राइवर और कंडक्टर जिंदा जल गए. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
दोनों ट्रेलर के बीच में घुस गया टैंकर
ट्रेलर में टाइल्स भरा था. बगरू थाना कट से रीको की तरफ घूम रहा था. पीछे से ईंटों से भरे दूसरे ट्रेलर ने टक्कर मार दी. जयपुर से अजमेर की ओर जा रहे दूध का टैंकर बेकाबू हो गया. दोनों ट्रेलर के बीच में घुस गया. इतनी रफ्तार थी कि टैंकर दोनों वाहनों को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. ईंटों से भरे ट्रेलर में आग लग गई. ड्राइवर-कंडक्टर जिंदा जल गए. दोनों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई.
हाईवे पर दो घंटे तक लगा रहा जाम
जयपुर-अजमेर हाईवे पर दो घंटे जाम लगा रहा. पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को सड़क किनारे करवाया. सुबह करीब 7 बजे जाम खुला. हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई. ईंटें सड़क पर बिखर जाने से गाड़ी चालकों को काफी परेशानी हुई.