विज्ञापन

6 साल से कर रहा था तैयारी, 13 परीक्षाओं में रहा असफल; फिर एक साथ 3 नौकरियों में चयन, आलोक राज ने की तारीफ

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने एक ऐसे अभ्यर्थी के बारे में पोस्ट शेयर की है जिसने 6 साल में 16 परीक्षाएं दीं जिनमें ज़्यादातर में उसे असफलता मिली, लेकिन आख़िर में उसने एक साथ तीन परीक्षाएं पास कीं.

6 साल से कर रहा था तैयारी, 13 परीक्षाओं में रहा असफल; फिर एक साथ 3 नौकरियों में चयन, आलोक राज ने की तारीफ
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बीते दिन (26 जनवरी) सोशल मीडिया पर एक मोटिवेशनल पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में एक अभ्यर्थी की जानकारी थी, जिसने साल साल 2020 से अब तक 16 भर्ती परीक्षाएं दी और अब 3 परीक्षाओं में उसका चयन हुआ है. इससे पहले वह कुल 13 भर्ती परीक्षाओं में असफल रहा है. अभ्यर्थी ने पुलिस कांस्टेबल- 2025, 4th ग्रेड-2025 और ड्राइवर भर्ती-2025 परीक्षा में सफलता हासिल की. आलोक राज ने इस अभ्यर्थी के बारे में एक यूज़र की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, "बहुत ही मोटिवेशनल पोस्ट... डटे रहो, जुटे रहो, सफलता मिलेगी ही मिलेगी." 

आलोक राज ने की अभ्यर्थी की तारीफ

दरअसल, इस संबंध में एक सोशल मीडिया यूजर ने एक तस्वीर साझा की थी. इसमें अभ्यर्थी की तस्वीर के साथ भर्ती परीक्षाओं से जुड़ी जानकारियां लिखी हैं. इस तस्वीर में उन तमाम परीक्षाओं का भी जिक्र था, जिसमें वह सफल नहीं हुआ. साथ ही 3 परीक्षाओं में सफल होने की भी जानकारी थी. इसी पोस्ट की तारीफ करते हुए आलोक राज ने भी इसे शेयर किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई यूज़र कमेंट कर रहे हैं.

इन भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थी नहीं हुआ सफल

सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट के मुताबिक, साल 2018 में एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा में असफल रहने के बाद 2021 में इसी परीक्षा में दोबारा कोशिश की. लेकिन वह भर्ती परीक्षा पास नहीं कर पाया. 

Latest and Breaking News on NDTV

साल 2021 में ही वीडीओ (मेन्स) और पटवारी, पुलिस कांस्टेबल- 2023, एसएससी, सीआरपीएफ, एग्रीकल्चर सुपरवाइजर- 2023, असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर-2024, पटवार-2025, जेल प्रहरी-2025 और वीडीओ-2025 का भी एग्जाम दिया. इन तमाम परीक्षाओं में निराशा हाथ लगने के बाद भी तैयारी जारी रखी. 13 परीक्षा में असफल रहने के बाद उसका कांस्टेबल भर्ती, 4th ग्रेड और ड्राइवर भर्ती में चयन हुआ.

यह भी पढ़ेंः देशभर में आज बैंक कर्मचारियों की हड़ताल, जानिए किन बैंकों में काम रहेगा ठप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close