
Rajasthan: भरतपुर में मानसूनी बारिश की वजह से मकान के गिरने की खबरें सामने आ रही हैं, ऐसा ही एक मामला भरतपुर जिले के भुसावर उपखंड में देखा गया है. भुसावर उपखंड के खेड़ली मोड़ थाने के गांव बोराज में रात को अचानक एक घर गिर गया. इसकी वजह से घर के अंदर सो रहे बुजुर्ग दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए.
घर में सोए थे बुजुर्ग दंपति
चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. उन्हें तत्काल इलाज के लिए भुसावर के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां अस्पताल में बुजुर्ग दंपति की जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के बेटे ने बताया कि उनके पिता 80 वर्ष टुंडाराम मीणा और माता जग्गू देवी अंदर सोए थे. अचानक से घर गिर गया.
पड़ोसियों ने पहुंचाया अस्पताल
छत के गिरने की आवाज से आस पास के पड़ोसी तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे. मलबे में दबे बुजुर्ग दंपति को बाहर निकाल कर भुसावर के अस्पताल में उपचार के लिए परिजन ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने घायल दंपत्ति को मृत घोषित कर दिया .
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को साैंपा
खेड़ली मोड़ थाना प्रभारी बलराम ने बताया कि सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे. उसके बाद मृतक दंपति के शवों को भुसावर अस्पताल की मोर्चरी रखवाए, जहां पर मृतक दंपति के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
यह भी पढ़ें: अजमेर में 250 अवैध घरों को हटाया, 50 से ज्यादा बांग्लादेशी को किया डिटेन