
Baran News: राजस्थान से सरकारी विद्यालयों की जर्जर स्थिति पर आनेवाली तस्वीरों में एक और नई तस्वीर जुड़ गई है. पुराने और रखरखाव की कमी की वजह से कई सरकारी स्कूलों की इमारतें जर्जर होती जा रही हैं और किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है. ऐसी ही एक घटना बारां में हुई जहां एक स्कूल में बच्चे प्रार्थना कर रहे थे तभी स्कूल की छत गिर गई. गनीमत रही कि इस वजह से किसी को चोट नहीं आई लेकिन ऐसी दुर्घटनाएं सरकारी स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल पैदा करती हैं.

छत का टूटा हुआ हिस्सा
Photo Credit: NDTV
गिरी स्कूल की छत
ये दुर्घटना बारां शहर के एक स्कूल में हुई. बारां के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 5 में पटेल सीताराम मीणा स्कूल में बच्चे सोमवार 7 जुलाई की सुबह पढ़ाई के लिए आए. स्कूल शुरू होने से पहले वो कक्षा में प्रार्थना कर रहे थे. तभी एक क्लास में छत नीचे गिर पड़ी. हालांकि स्कूल स्टाफ ने तत्काल सूझ-बूझ दिखाई जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
दरअसल जब छत गिरनी शुरू हुई तब क्लास में पंखा चल रहा था. जब मलबा गिरना शुरू हुआ तो इसकी वजह से क्लास में लगे पंखे की आवाज़ बदलने लगी. इसे सुनते ही अध्यापकों ने ऊपर देखा और छत की हालत देख बच्चों से तत्काल क्लास से भागने के लिए कहा जिससे बच्चे समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गए. इस विद्यालय में लगभग 125 बच्चे पढ़ते हैं.
अलवर में भी हुआ था हादसा
राजस्थान में इस साल अप्रैल में अलवर में भी एक स्कूल में ऐसा एक हादसा हुआ था जब एक स्कूल की छत गिरने से तीन छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. अलवर ज़िले के हरसौली गांव में एक सरकारी स्कूल में एक कमरा इतना जर्जर था कि एक दिन लंच के दौरान वहां खेल रही तीसरी और चौथी कक्षा की छोटी बच्चियों के ऊपर छत की पट्टी गिर गईं.
बच्चियां इतनी गंभीर रूप से घायल हो गईं कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. एक बच्ची का हाथ और दूसरी का पैर टूट गया जबकि तीसरी बच्ची के होंठों पर चोट लगी थी.
विस्तार से पढ़ें - अलवर के स्कूल में बड़ा हादसा, छात्राओं पर गिरी छत की पट्टी; 3 छात्राएं गंभीर रूप से घायल
ये भी पढ़ें - Rajasthan: रोल्स रॉयस, बेंटले, मर्सिडीज, लैंड क्रूजर, डिबॉक कंपनी के मालिक के घर ED के छापे में मिलीं गाड़ियां