
RPSC Agriculture Recruitment Exam Schedule: राजस्थान के युवाओं के लिए रोजगार का एक और बड़ा मौका सामने आया है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने कृषि विभाग भर्ती परीक्षा-2024 का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है. आयोग सचिव ने बताया कि इन परीक्षाओं का आयोजन 12 से 19 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा. इस भर्ती में विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग तिथियों पर परीक्षाएं होंगी. सबसे पहले 12 अक्टूबर को सभी पदों के लिए सामान्य ज्ञान का पेपर आयोजित होगा. इसी दिन सुबह 10 से 12 बजे तक सहायक सांख्यिकी अधिकारी (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) की परीक्षा भी होगी.
13 से 19 अक्टूबर तक विभिन्न परीक्षाएं
13 से 19 अक्टूबर तक सहायक कृषि अधिकारी, सांख्यिकी अधिकारी, एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर और असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के विभिन्न विषयों- एग्रोनॉमी, केमिस्ट्री, बॉटनी, एंटोमोलॉजी, प्लांट पैथोलॉजी और हॉर्टिकल्चर- की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. इन पदों के लिए परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को न सिर्फ सरकारी नौकरी का अवसर मिलेगा, बल्कि कृषि अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में भी वे अपनी अहम भूमिका निभा सकेंगे.
राज्य के युवाओं के लिए सुनहरा मौका
विशेषज्ञों का मानना है कि यह भर्ती कृषि विज्ञान और सांख्यिकी क्षेत्र से जुड़े युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. सरकार जहां कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक और शोध पर बल दे रही है, वहीं इन पदों के जरिए युवा अपनी प्रतिभा का उपयोग कर रोजगार के साथ प्रदेश के विकास में भी योगदान देंगे. आयोग ने युवाओं से अपील की है कि वे पूरी गंभीरता से तैयारी करें, समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचे और इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं.
यह भी पढ़ेंः महिला को 6 महीने में जहरीले सांप ने 7 बार काटा... हर बार ICU से मौत को दी मात, अब डर के साए में पति