
RPSC Senior Teacher Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने शुक्रवार (18 जुलाई) को वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा, 2024 (माध्यमिक शिक्षा विभाग) का विषयवार विस्तृत परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है. आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगिता की परीक्षाएं 7 सितंबर 2025 को शुरू होने वाली है. वहीं यह परीक्षा 12 सितंबर 2025 तक चलेंगी.
आयोग सचिव ने बताया कि परीक्षा के सुगम संचालन के दृष्टिगत 8 विषयों को 4 ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप-ए में सामाजिक विज्ञान, ग्रुप-बी मे हिंदी, गुप-सी में विज्ञान, संस्कृत एवं उर्दू तथा ग्रुप-डी के अन्तर्गत गणित, अंग्रेजी एवं पंजाबी विषयों की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.
वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा का पूरा शेड्यूल
ग्रुप-ए- 7 सितंबर 2025 को प्रातः 10 से 12 बजे तक सामान्य ज्ञान तथा दोपहर 3 से 5.30 बजे तक सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
ग्रुप- बी- 8 सितंबर 2025 को प्रातः 10 से 12 बजे तक सामान्य ज्ञान तथा दोपहर 3 से 5.30 बजे तक हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
ग्रुप- सी- 9 सितंबर 2025 को प्रातः 10 से 12 बजे तक सामान्य ज्ञान तथा दोपहर 3 से 5.30 बजे तक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 10 सितंबर 2025 को प्रातः 10 से 12.30 बजे तक संस्कृत एवं 3 से 5.30 बजे तक उर्दू विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
ग्रुप‘डी- 11 सितंबर 2025 को प्रातः 10 से 12 बजे तक सामान्य ज्ञान तथा दोपहर 3 से 5.30 बजे तक गणित विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 12 सितंबर 2025 को प्रातः 10 से 12.30 बजे तक अंग्रेजी एवं 3 से 5.30 बजे तक पंजाबी विषय की परीक्षा आयेाजित की जाएगी.
8 विषयों के कुल 2129 पद
आयोग द्वारा 11 दिसंबर 2024 को माध्यमिक शिक्षा विभाग में 8 विषयों के लिए वरिष्ठ अध्यापक के कुल 2129 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था.
विषयवार पद विवरण निम्नानुसार हैं
हिंदी - 288 पद
अंगेजी - 327 पद
गणित - 694 पद
विज्ञान - 350 पद
सामाजिक विज्ञान- 88 पद
संस्कृत - 309 पद
पंजाबी - 64 पद
उर्दू - 9 पद
यह भी पढ़ेंः सीएम भजनलाल शर्मा ने युवाओं को दी बड़ी सौगात, 26 हजार से अधिक सरकारी नौकरियों की घोषणा