
Rajasthan RTE Admission 2025-26: शिक्षा का अधिकार यानी आरटीई अधिनियम के तहत राजस्थान के प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. नए सेशन 2025-26 के लिए नर्सरी और पहली कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 मार्च से 7 अप्रैल तक किए जा सकेंगे. इस प्रक्रिया के तहत पात्र अभिभावक अपने बच्चों के लिए मैक्सिमम 5 स्कूलों को विकल्प के तौर पर चयनित सकते हैं.
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
ऑनलाइन आवेदन के लिए पेरेन्ट्स को आरटीई पोर्टल पर जाकर अपने प्रोफाइल को अपडेट करना होगा. इसके बाद वे 25 मार्च से 7 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. ये ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया 9 अप्रैल को आयोजित की जाएगी, जिसके जरिए छात्रों का चयन किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को 15 अप्रैल तक अपने निर्धारित स्कूलों में रिपोर्ट करना होगा.
इन शर्तों को करना होगा पूरा
निःशुल्क प्रवेश के लिए आवेदक बच्चों की आयु सीमा का निर्धारण 31 जुलाई 2025 को की जाएगी. यानी इस तिथि तक बच्चे की आयु निर्धारित सीमा में होनी चाहिए. नर्सरी क्लास में आवेदन के लिए 3 से 4 वर्ष आयु वर्ग और पहली क्लास में 6 से 7 साल तक के छात्र/छात्राएं आवेदन के पात्र होंगे. फ़्री एडमिशन के लिए पेरेन्ट्स की वार्षिक आय 2 लाख 50 हज़ार से कम होनी चाहिए. वहीं चयनित बच्चों के दस्तावेज़ों का सत्यापन 9 से 21 अप्रैल तक किया जाएगा, और इसके लिए अभिभावकों को अपने नजदीकी केन्द्रों पर दस्तावेज पेश करने होंगे.
इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत
1. घर का आधार कार्ड
2. जन्म प्रमाण पत्र
3. जाति प्रमाण पत्र
4. आय प्रमाण पत्र
5. विशेष श्रेणी का प्रमाण पत्र
6. पेरेन्ट्स का जन आधार और आधार कार्ड
कैसे होगा स्टूडेंट्स का सिलेक्शन?
आरटीई अधिनियम के तहत निःशुल्क प्रवेश के लिए प्राथमिकता सूची के आधार पर दाखिला दिया जाएगा. इस प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए 9 अप्रैल को लॉटरी निकाली जाएगी, जिससे आवेदकों का चयन किया जाएगा. चयन के बाद 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक स्कूलों में रिपोर्टिंग करना अनिवार्य होगा. इसके बाद 16 जुलाई से दूसरी सूची जारी की जाएगी, जिसमें वंचित रहे छात्रों को मौका मिलेगा. अन्तिम सूची 31 अगस्त तक सभी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए जारी की जाएगी.
25 मार्च से शुरू होंगे आवेदन
निदेशक-प्रारम्भिक शिक्षा, आशीष मोदी का कहना है कि आरटीई के तहत शिक्षा सत्र 2025-26 में निःशुल्क प्रवेश का टाइम फ्रेम जारी कर दिया गया है. प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 मार्च से शुरू होंगे.
ये भी पढ़ें:- जोधपुर जेल के गेट पर 20 मिनट तक खड़े रहे मजिस्ट्रेट-एसपी-तहसीलदार, IPS बोले- इंस्पेक्टर ने भी नहीं किया सहयोग
ये VIDEO भी देखें