
Bhilwara News: कोटा के राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के विवादित एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश कुमार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में भीलवाड़ा स्थित उनके किराए के मकान में मिला. गिरीश कुमार परमार के खिलाफ आरटीयू की छात्राओं और महिला कर्मचारियों से अश्लीलता और छेड़छाड़ के आरोप में विभागीय कार्रवाई चल रही थी. जिसके चलते प्रोफेसर को निलंबित कर भीलवाड़ा टेक्सटाइल कॉलेज में ट्रांसफर कर दिया गया था. वहां किराए के मकान में टॉयलेट सीट पर उनका शव पड़ा मिला.
प्रोफेसर का शव टॉयलेट सीट पर पड़ा मिला
कयास लगाए जा रहे हैं कि एसोसिएट प्रोफेसर परमार की मौत हार्ट अटैक से हुई है. जिले की प्रताप नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रताप नगर थाना प्रभारी सुरजीत कुमार ने बताया कि शहर के शारदा चौराहे पर उगम विहार कॉलोनी में माणिक्य लाल वर्मा टेक्सटाइल के एसोसिएट प्रोफेसर का शव टॉयलेट सीट पर पड़ा होने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.
MLVT कॉलेज एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर थे
मृतक की पहचान गिरीश कुमार परमार के रूप में हुई है, जो भीलवाड़ा के एमएलवीटी कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे. थाना प्रभारी ने आशंका जताई है कि एसोसिएट प्रोफेसर परमार की एक दिन पहले ही हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.
छात्राओं ने लगाया था फायदा उठाने का आरोप
कोटा स्थित आरटीयू की छात्राओं और असिस्टेंट प्रोफेसरों ने एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश कुमार परमार पर 3 साल पहले छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. उस वक्त छात्राओं ने उन पर परीक्षा पास कराने के बदले फायदा उठाने का आरोप लगाया था. फाइनल ईयर की छात्रा के आरोप के बाद कुछ महिला कर्मचारी भी सामने आईं.
आरोपी प्रोफेसर मामले में जांच थी जारी
मामला इतना बढ़ गया था राष्ट्रीय महिला आयोग तक में इसकी शिकायत की गई. जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एसोसिएट प्रोफेसर परमार को सस्पेंड कर उनका तबादला भीलवाड़ा कर दिया. तब से वे भीलवाड़ा के एमएलवी टेक्सटाइल कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में पढ़ा रहे थे. इसका ऑडियो भी वायरल हुआ था. बाद में कोटा पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मामला भी दर्ज किया था, जिसकी जांच जारी है. इस मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था.
मकान में अकेले रहता था प्रोफेसर
शारदा चौराहा स्थित उगम विहार कॉलोनी में किराए के मकान में एसोसिएट प्रोफेसर का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि मूल रूप से श्रीगंगानगर के विनोबा बस्ती में रहने वाले 52 वर्षीय गिरीश कुमार का शव किराए के मकान की टॉयलेट सीट पर मिला. आशंका जताई जा रही है कि एसोसिएट प्रोफेसर की मौत एक दिन पहले ही हो गई थी.एसोसिएट प्रोफेसर किराए के मकान में अकेले रहने के कारण किसी को पता नहीं चला. एसोसिएट प्रोफेसर ने गुरुवार को आखिरी बार अपने परिजनों से मोबाइल पर बात की थी.2 दिन तक जब वे नजर नहीं आए तो मकान मालिक ने अंदर जाकर देखा तो एसोसिएट प्रोफेसर परमार की मौत का पता चला.
वीडियो देखें