
Rajasthan News: कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में पीएम मोदी की तस्वीर वाला ट्रेडिशनल हार पहनकर सुर्खियों में आईं अभिनेत्री रुचि गुज्जर (Ruchi Gujjar) अब एक नई वजह से खबरों में हैं. उन्होंने फिल्म ‘So Long Valley' से जुड़े निर्माताओं और कलाकारों पर गंभीर आरोप लगाते हुए दिंडोशी सिविल कोर्ट (Dindoshi Court) का दरवाजा खटखटाया है.
रुचि का दावा है कि फिल्म में उन्हें को-प्रोड्यूसर* बनाने और मुनाफे में हिस्सेदारी देने का झांसा देकर उनसे 23 लाख रुपये ऐंठे गए. उन्होंने बताया कि उन्हें धोखा, विश्वासघात और आर्थिक फ्रॉड का शिकार बनाया गया. इसीलिए उन्होंने एक्ट्रेस अकांक्षा पुरी, त्रिधा चौधरी, विक्रम कोचर, प्रोड्यूसर करण सिंह चौहान, डायरेक्टर मन सिंह, शोर्या स्टूडियोज Sourya Studios और Z9 Productions खिलाफ केस कर दिया है.
रुचि गुर्जर ने क्या आरोप लगाए
- फिल्म का प्रमोशन चल रहा, लेकिन निवेशकों के विवादों को नजरअंदाज किया गया.
- रुचि को प्रोड्यूसर का क्रेडिट देने से इनकार, जबकि पैसा लिया गया.
- फाइनेंशियल ट्रांसपेरेंसी नहीं – बजट और मुनाफे का कोई हिसाब नहीं.
- धमकी भी मिली – फरवरी 2024 में चौहान ने डराया धमकाया, ऐसा दावा.
क्या चाहती हैं रुचि?
- फिल्म की रिलीज पर रोक जब तक 23 लाख रुपये वापस न मिले.
- उन्हें कानूनी तौर पर को-प्रोड्यूसर का दर्जा मिले.
- फिल्म का फुल फाइनेंशियल ऑडिट कराया जाए.
- मुनाफे में हिस्सेदारी, जैसा इंडस्ट्री में तय है.
गौरतलब है कि इसी साल मई में कान्स फिल्म फेस्टिवल में रुचि ने एक खास हार पहना था, जिसमें पीएम मोदी की तस्वीर और राजस्थानी डिजाइन नजर आया था. इस लुक के जरिए उन्होंने भारतीय संस्कृति और मोदी नेतृत्व के प्रति सम्मान जताया था.
ये भी पढ़ें:- अनिल अंबानी के ठिकानों पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 35 से ज्यादा जगहों पर चल रहा सर्च ऑपरेशन
यह VIDEO भी देखें