विज्ञापन
Story ProgressBack

प्रियंका गांधी की दौसा रैली में सचिन पायलट को याद आया अपना पहला चुनाव 

Lok Sabha Elections 2024: सचिन पायलट ने कहा कि '2004 में मैंने पहले चुनाव लड़ा था और 20 साल पहले दौसा के लोगों ने सवा लाख से अधिक वोटों के अंतर से जिताया था.'

Read Time: 2 min
प्रियंका गांधी की दौसा रैली में सचिन पायलट को याद आया अपना पहला चुनाव 
दौसा में जनसभा के दौरान प्रियंका गांधी और सचिन पायलट की तस्वीर

Sachin Pilot at election rally in Dausa: राजस्थान में लोकसभा चुनाव में बीजेपी 25 सीटों पर काबिज होना चाहती है और कांग्रेस चाहती है कि 25 सीटों में सेंद मारी हो, जिसके चलते यह लोकसभा चुनाव बड़े ही रोचक अंदाज में लड़ा जा रहा है. दौसा लोकसभा में आज कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा के लिए रैली करने पहुंचे प्रियंका वाड्रा और सचिन पायलट ने बांदीकुई में एक जनसभा कर राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर निशाना साधा.

सचिन पायलट ने कहा कि 'भाजपा के नेता गांव-गांव में डोल रहे हैं. कोई चावल बांट रहा है तो कोई पानी पी रहा है और कोई कसम खा रहा है. हालांकि उन्होंने मीणा का बिना नाम लिए उनपर निशाना साधा.'

'दौसा के लोगों पर मेरा विशेष अधिकार'

सचिन पायलट ने कहा कि 'अभी मैं प्रियंका को बता रहा था की दौसा से 2004 में मैंने पहले चुनाव लड़ा था. 20 साल पहले दौसा के लोगों ने सवा लाख से अधिक वोटों के अंतर से जिताया था. पिछले 20 साल में मैं कई जगह से विधायक और सांसद रहा. लेकिन दौसा के लोगों को पर मैं अपना विशेष अधिकार समझता हूं. इसलिए कह रहा हूं कि आने वाले 19 तारीख को मुरारी लाल मीणा के नाम पर कांग्रेस के निशान पर वोट दें. उसे समय मुश्किल वक्त था जब आपने मेरा और मेरे परिवार और पार्टी का साथ दिया था, तो अभी वही समय है.'

'सौ सुनार की और एक लोहार की'

सचिन पायलट ने कहा कि 'वैसे तो राजस्थान का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन दौसा सीट पर सब लोगों की नजरे हैं. भाजपा के कई दिग्गज नेता राजस्थान में बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं. लेकिन आज दौसा में प्रियंका गांधी आ गईं तो समझ लिजिए सौ सुनार की और एक लोहार की.'

ये भी पढ़ें- CM भजनलाल शर्मा ने विपक्ष पर नीयत, नेता, और नीति को लेकर कसा तंज 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close