Sachin Pilot on Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हुए आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी और सेना के एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद हो गए. वहीं इन शहीद जवानों में राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले दो सैनिक भी शामिल हैं. झुंझुनू जिले के भैसावता कलां निवासी सिपाही अजय नरूका और सिंघाना के डुमोली गांव निवासी बिजेंद्र आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए हैं.
डोडा में आतंकी मुठभेड़ में जो चार जवान शहीद हुए हैं. उन सैनिकों की पहचान कैप्टन बृजेश थापा, नायक डी राजेश, सिपाही बिजेंद्र और सिपाही अजय के रूप में हुई है. वहीं, आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सचिन पायलट ने सरकार से की यह उम्मीद
सचिन पायलट मंगलवार को राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में उपस्थित हुए थे. वहीं विधानसभा से निकलते समय उन्होंने जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुए आतंकी मुठभेड़ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. इसके साथ ही उन्होंने शहीद जवानों को लेकर अपनी संवेदना और शोक प्रकट किया.
सचिन पायलट ने कहा,
#WATCH | On the Doda terror attack, Congress leader Sachin Pilot says, "The way our soldiers are being killed, I feel that the government should take steps without hesitation. The claim that was repeatedly made that everything is satisfactory in the valley and the situation is… pic.twitter.com/mnpyKPfyui
— ANI (@ANI) July 16, 2024
बता दें, जम्मू क्षेत्र में पिछले सप्ताह भी आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ की एक बड़ी घटना हुई थी. कठुआ में 9 जुलाई को सेना के दो ट्रकों पर आतंकवादियों के सुनियोजित हमले में 5 सैनिक शहीद हो गए थे.
डोडा जिले में क्या हुआ
जम्मू कश्मीर के डोडा ज़िले के डेसा क्षेत्र में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार शाम एक साझा अभियान शुरू किया. इस दौरान आतंकवादियों के साथ गोलीबारी हुई जिसके बाद आतंकवादियों ने भागने की कोशिश की. मगर सेना के एक अधिकारी के नेतृत्व में सेना के कुछ जवानों ने आतंकवादियों का पीछा किया. रात लगभग 9 बजे दोबारा मुठभेड़ हुई जिसमें 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में अधिकारी समेत चार जवानों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंः Encounter in Doda: जम्मू-कश्मीर के डोडा में झुंझुनू के 2 जवान समेत 4 शहीद, सीएम भजनलाल ने दी श्रद्धांजलि