
Rajasthan News: NSUI राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं. उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट उनके आवास पर पहुंचे. सचिन पायलट ने विनोद जाखड़ से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. इस दौरान उन्होंने विनोद जाखड़ के परिवारजनों से भी मुलाकात की.
राजस्थान NSUI के प्रदेशाध्यक्ष @VinodJakharIN जी से उनके निवास पर मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) March 16, 2025
मुझे खुशी है कि विनोद जी का स्वास्थ्य बेहतर है और वे जल्द ही पूरी ऊर्जा के साथ जनसेवा के लिए लौटेंगे। pic.twitter.com/hGNAQaY6fs
पायलट ने कहा- जल्द स्वस्थ्य होकर सक्रिय भूमिका निभाएं
मुलाकात के दौरान कांग्रेस और NSUI के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहें. सचिन पायलट ने जाखड़ के साहस और संघर्षशीलता की सराहना करते हुए कहा कि संगठन को उनकी ऊर्जा और नेतृत्व की आवश्यकता है, और जल्द ही वे पूरी तरह से स्वस्थ होकर फिर से सक्रिय भूमिका निभाएंगे.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गया सकारात्मक संदेश
उनकी इस आत्मीयता और संवेदनशीलता से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच सकारात्मक संदेश गया. सचिन पायलट ने विश्वास जताया कि विनोद जाखड़ जल्द ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर संगठन के कार्यों में पहले की तरह जुट जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान कांग्रेस की बैठक में कई बड़े फैसले, होली मिलन समारोह में थिरके डोटासरा-जूली और रंधावा