
Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) की गाड़ी शुक्रवार दोपहर टोंक के हरचंदेड़ा गांव के पास प्रचार के दौरान अचानक बंद हो गई. काफी देर बाद भी जब कार स्टार्ट नहीं हुई तो पायलट अपने काफिले में चल रही एक स्कॉर्पियो कार में सवार होकर आगे बढ़ गए. इसके बाद वे उंटीटाना गांव पहुंचे जहां टोंक से बुलाई गई दूसरी गाड़ी उनका इंतजार कर रही थी. इसके बाद पायलट स्कॉर्पियो से उतर उस गाड़ी में सवार हो गए और प्रचार पर फिर से निकल पड़े.
पायलट ने हंसते हुए दिया जवाब
प्रचार के दौरान गाड़ी खराब हो जाने के सवाल पर सचिन पायलट ने हंसते हुए NDTV Rajasthan से कहा कि गाड़ी ज्यादा चलेगी तो खराब तो होगी ही. टोंक से आये कार मैकेनिक ने हरचंदेड़ा गांव के पास आकर गाड़ी को ठीक किया और बताया कि गाड़ी में पाइप लिंक होने के कारण बेल्ट टूट गई थी. अब गाड़ी को ठीक कर दिया गया है और गाड़ी को जयपुर में कंपनी के गैराज भेजा गया है. वहीं सचिन पायलट के साथ काफिले में चल रहे उनके समर्थक अकबर खान ने बताया कि हरचंदेड़ा गांव के पास गाड़ी खराब हो गई थी जिसके बाद मैंने टोंक से शाहिद भाई मिस्त्री को बुलाया और अब गाड़ी ठीक हो गई है, लेकिन गाड़ी को फिटनेस जांच के लिए जयपुर फोर्ड के शोरूम पर भेजा गया है.

स्कॉर्पियो से उतरकर फॉर्च्यूनर में सवार
सचिन पायलट शुक्रवार को बम्बोर, हरचंदेड़ा, नया गांव, अहमदपुरा चौकी, सड़ा, उंटीटाना, घांसडी सहित दर्जनों गांवों के दौरे पर रहे और जनता से उन्होंने जीत का आशीर्वाद मांगते हुए दोहराया कि इस सीट पर आज पूरे देश की नजर है. लेकिन पायलट को वाहन ने आज धोखा दे दिया. वह सुबह होटल से अपनी फोर्ड गाड़ी जिसका नंबर RJ 01 UD 270 था प्रचार पर निकले थे जो कि हरचन्डेडा गांव में खराब हो गई. उसके बाद पायलट ब्लेक कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी जिसका नंबर RJ 14-UJ 4277 में आगे का सफर किया और बाद में पायलट ने उंटीटाना गांव में एक बार फिर गाड़ी बदली ओर बाकी बचे गांवों के प्रचार को फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठकर पूरा किया.