विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2025

Sanchore Politics: 'सांचौर जिला रद्द होने का मुझे भी दुःख', मंत्री मदन दिलावर ने सुखराम बिश्नोई को ठहराया जिम्मेदार

Sanchore District Cancel: गुरुवार को सांचौर पहुंचे राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सांचौर जिला रद्द किए जाने पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने सांचौर जिला रद्द होने के लिए पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई को जिम्मेदार बताया.

Sanchore Politics: 'सांचौर जिला रद्द होने का मुझे भी दुःख', मंत्री मदन दिलावर ने सुखराम बिश्नोई को ठहराया जिम्मेदार
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई.

Sanchore District Cancel: बीते दिनों राजस्थान की भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार के समय बने 9 नए जिले और तीन संभाग को रद्द कर दिया था. इसमें एक सांचौर जिला भी था. सरकार के इस फैसले के खिलाफ सांचौर सहित कई जिलों में लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. इस बीच गुरुवार को सांचौर पहुंचे राजस्थान के शिक्षा मंत्री और जिला समीक्षा समिति के अध्यक्ष मदन दिलावर ने सांचौर से जिला की मान्यता वापस लेने के मसले पर बड़ा बयान दिया है. मदन दिलावर ने कहा कि सांचौर जिले का रद्द होना उनके लिए भी दुःखद है, लेकिन इसके लिए उन्होंने पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई को जिम्मेदार ठहराया है.

रानीवाड़ा और अन्य क्षेत्र के लोगों को समझाने में विफल रहे पूर्व मंत्रीः दिलावर

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि जब सांचौर जिला बना उस समय विरोध करने वाले रानीवाड़ा और अन्य क्षेत्रों के लोगों को समझाने में पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई विफल रहे. उन्होंने आरोप लगाया कि इन क्षेत्रों के लोगों को आंदोलन के लिए प्रेरित किया गया जिसके कारण सांचौर जिला नहीं रह पाया.

मंत्री मदन दिलावर ने सांचौर जिला समाप्त किए जाने प अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा, "मुझे भी सांचौर जिला रद्द होने का बेहद दुःख है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में जब भी नए जिलों की घोषणा होगी सांचौर को सबसे पहले बनाएंगे. 

सांचौर को जिला बनाने के लिए 25 दिन से चल रहा आंदोलन

उल्लेखनीय हो कि सांचौर जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर पिछले 25 दिनों से सांचौर मुख्यालय पर जिला बचाओ संघर्ष समिति और पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. दिलावर के इस बयान से एक बार फिर यह मुद्दा सियासी तूल पकड़ सकता है.

पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई पर आरोप

मंत्री मदन दिलावर ने स्पष्ट तौर पर कहा कि पूर्व मंत्री और स्थानीय नेता इस मुद्दे पर जनता को एकजुट करने में नाकाम रहे. उन्होंने आरोप लगाया कि सुखराम बिश्नोई ने सांचौर के हितों की अनदेखी की और आंदोलनकारियों को शांत करने की बजाय उन्हें प्रेरित किया इस कारण सांचौर जिला नहीं रह पाया.

मदन दिलावर के बयान से जगी भविष्य पर उम्मीद 

मदन दिलावर ने यह भी कहा कि राज्य सरकार भविष्य में जब भी जिले बनाने को लेकर कदम उठाएगी तो उन्होंने कहा, "अगर हमें मौका मिला तो सांचौर सबसे पहले जिला बनेगा. यह क्षेत्र विकास का हकदार है और इसे वह जरूर मिलेगा."

मंत्री के बयान से सियासी सरगर्मी बढ़नी तय

सांचौर जिला रद्द होने को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बयान सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गया है. उनके द्वारा पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई पर लगाए गए आरोप से राजनीतिक तनाव बढ़ने की संभावना है. अब देखना यह होगा कि सरकार और स्थानीय नेताओं द्वारा इस मुद्दे को लेकर क्या कदम उठाए जाते हैं.

यह भी पढ़ें - सांचौर जिला जा रहा है... कैबिनेट घोषणा के बाद कलेक्ट्रेट से शिफ्ट होने लगे सामान! सुखराम बिश्नोई ने बुलाया महापड़ाव

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close