Saras Dairy Operator Murder: राजस्थान के अजमेर जिले में बुधवार को सरस डेयरी संचालक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. सरस डेयरी संचालक के चेहरे पर मिर्च स्प्रे किया गया और उसके बाद चाकू गोद कर उसकी हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार यह वारदात अजमेर के पास दोराइ गांव में हुई. बताया गया कि पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की आंखों में मिर्ची का स्प्रे कर धारदार चाकू से हत्या कर दी. इस वारदात में रामगंज थाना पुलिस ने हत्या करने वाले युवक को डिटेन कर लिया.
आवारागर्दी के विरोध पर की हत्या
रामगंज थाना प्रभारी रविंद्र खींची ने बताया कि मृतक का नाम किशनलाल है, जो गांव में डेयरी बूथ संचालक है. पिछले दिनों किशन ने आरोपी दिलीप को गांव में आवारागर्दी करने से रोका था. इस बात से दिलीप मन में रंजिश पाले बैठा था.
मिर्च स्प्रे के बाद चाकू से पेट पर किया वार
थाना प्रभारी ने आगे बताया कि बुधवार को मौका देखकर दिलीप ने डेयरी बूथ पर बैठे किशन जाट की आंखों में लाल मिर्च का स्प्रे कर दिया और उसके पेट में एक के बाद एक कई बार कर दिए. जिससे किशन लहू लुहान हालत में जमीन पर गिर गया.
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने किशन को स्थानीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया . वहीं दूसरी ओर रामगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दिलीप को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ जारी है.
अजमेर में सरस डेयरी संचालक की दिनदहाड़े हत्या, चेहरे पर मिर्ची स्प्रे कर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार #RajasthanNews pic.twitter.com/FfIPqeeThi
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) November 20, 2024
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें आरोपी युवक ने सरस डेयरी संचालक के ऑफिस में घुसकर पहले उसके चेहरे पर स्प्रे करते नजर आ रहा है और फिर चाकू से हमला कर दिया. हमलावर सेक्रेटरी के गांव का ही रहने वाला है.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में फिर बोरवेल हादसा, अब बाड़मेर में बोरवेल में गिरा 4 साल का बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू