Rajasthan News: राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में लगातार बाघों की मूवमेंट होती रहती है. इसी बीच जिले के टोंक-चिरगांव नेशनल हाइवे खण्डार रोड के समीप आज रविवार की शाम को पहाड़ी पर एक टाईगर बैठा हुवा दिखाई दिया. यह वह रास्ता है जहां लोगों का आना-जाना लगातार लगा रहता है और यहां से आबादी भी अधिक दूर नहीं है. वही जैसे ही लोगों ने टाईगर को देखा तो रास्ते से जा रहे कई वाहनों वहां रुक गए.
जिससे सड़क पर वाहनों और लोगों की भीड़ लग गई. कुछ देर बाद टाईगर पहाड़ी से जंगल की तरह चला गया और लोग अपने-अपने रास्ते चले गए. इस घटना के बाद से आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई है.
आसपास के इलाकों में दहशत में लोग
जानकारी के अनुसार खण्डार रोड पर सवाईमाधोपुर शहर से निकलते ही चिड़ी खोह ढाबे के समीप पहाड़ी पर एक टाईगर बैठा दिखाई दिया. टाईगर के पहाड़ी पर बैठा होने की जानकारी मिलते ही वाहन चालकों के वाहनों के पहिए थम गए. वाहन चालकों ने टाईगर को काफी देख तक निहारा.
जिसके बाद उसके फोटो और वीडियो अपने मोबाइल में कैद किए. टाईगर होने की सूचना मिलते ही शहर से भी लोग मौके पर पहुंचे और टाईगर को देखा.
हो सकती है बड़ी दुर्घटना
शाम के समय इस टाइगर को अचानक पहाड़ी पर देख कर रास्ते से जा रहे लोग डर गए. यह टाइगर रोड़ से कुछ ही दूरी पर बैठ हुआ था. जिससे रोड़ से होकर जाने वाले दोपहिया के लिए खतरा पैदा हो सकता या किसी दिन कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है. इसलिए वन विभाग को इन इनके लिए कुछ इंतजाम करने चाहिए.
यह भी पढ़ें-