विज्ञापन

राजस्थान के छात्रों के लिए खुशखबरी! मिलेगा पिछले 2 साल का यह बकाया पैसा

राजस्थान के अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र और छात्राओं को पिछले दो साल से केंद्र की ओर से दी जाने वाली स्कॉलरशिप का पैसा नहीं दिया है.

राजस्थान के छात्रों के लिए खुशखबरी! मिलेगा पिछले 2 साल का यह बकाया पैसा

Rajasthan News: राजस्थान के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. अब राज्य के उन छात्रों को बकाया पैसा मिलेगा जिसका इंतजार काफी समय से छात्र कर रहे थे. दरअसल, केंद्र सरकार ने साल 2022-23 और 2023-24 के अनुसूचित जनजाति उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत बकाया हिस्सा जारी करने का आदेश दिए हैं. ऐसे में राजस्थान के अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र और छात्राओं को जल्द ही लंबित स्कॉलरशिप का भुगतान कर दिया जाएगा.

बता दें, राजस्थान के अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र और छात्राओं को पिछले दो साल से केंद्र की ओर से दी जाने वाली स्कॉलरशिप का पैसा नहीं दिया है. इसके तहत मैट्रिक पास करने वाले अनुसूचित जनजाति के छात्रों को 15000 रुपये दी जाती है. जिससे वह अपनी आगे की पढ़ाई कर सकें. लेकिन दुर्भाग्य से यह राशि 2 साल से छात्रों को नहीं दी गई है. 

केंद्र ने 250 करोड़ का बजट किया है आवंटन

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि केंद्र सरकार ने कुल 250 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया है. इस बजट से अनुसूचित जनजाति उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के शैक्षणिक क्षेत्र 2022-23 और 2023-24 के जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति से लाभान्वित किया जा सकेगा.

दो साल के 250 करोड़ है बकाया 

अविनाश गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कुल आवंटित बजट में वर्ष 2022-23 के 19245.77 लाख रुपए और वर्ष 2023-24 के 5754.23 लाख रूपए बकाया शामिल है. यानी 25000 लाख (250 करोड़) रुपये बकाया है.

बता दें, उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप आर्थिक रूप से कमजोर अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों को मिलती है. यह सरकारी और निजी दोनों स्कूल के छात्रों को दी जाती है. जो सीधे छात्रों के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान सरकार की वन नेशन वन स्टूडेंट योजना, एक यूनिक कोड से खुल जाएगी छात्रों की कुंडली

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close