
Jaipur News: राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर थाना इलाके में रहने वाले राहुल और आशीष 1 सितंबर की सुबह अपने घर से चरण मंदिर के दर्शन करने निकले थे जिसके बाद आशीष की लाश अगले दिन सोमवार को नाहरगढ़ पहाड़ी पर पुलिस ने बरामद की, लेकिन आज 9वें दिन भी राहुल का कोई पता नहीं चल पाया है. इस मामले में एसआईटी जांच कर रही है.
अदालत ने डीजीपी और कमिश्नर से जवाब मांगा
वहीं दूसरी तरफ परिजनों की ओर से कोर्ट में याचिका दायर की गई है. जिसमें वकील गिर्राज प्रसाद शर्मा ने मामले में पीड़ित का पक्ष रखते हुए कहा कि पुलिस को सूचना देने के बाद समय पर एक्शन नहीं लिया गया. वहीं आशीष की हत्या के बाद राहुल के किसी की कैद में होने की भी आशंका है. जिसमें कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए डीजीपी व कमिश्नर से जवाब मांगा है. कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि मामले की प्रोग्रेस रिपोर्ट दी जाए. अब अगली सुनवाई 20 सितंबर को होगी.
रविवार सुबह 6 बजे घर से निकले थे दोनों भाई
गौरतलब है जयपुर के शास्त्री नगर थाना इलाके से रविवार सुबह 6 बजे अपने घर से मंदिर दर्शन करने निकले राहुल और आशीष नाहरगढ़ के जंगल में लापता हो गए थे. जिसके बाद सोमवार को आशीष की लाश जंगल की पहाड़ी पर मिली. लेकिन राहुल की तलाश चौथे दिन भी जारी है.
हेलीकॉप्टर से राहुल की तलाश
गुरुवार को आशीष का अंतिम संस्कार कर दिया गया है और इधर मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन भी कर दिया गया है. गुरुवार को नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर हेलीकॉप्टर से सर्च अभियान शुरू किया गया. हेलीकॉप्टर ने दोपहर करीब 1:00 बजे उड़ान भरी जिसके बाद 2:00 बजे तक नाहरगढ़ की पहाड़ियों के आसपास सर्च अभियान चलाया गया.
यह भी पढ़ें - इस मानसून मरुधरा में खूब बरसा पानी, पिछली बार से 60 फ़ीसदी ज़्यादा बरसात; 335 बांध हुए लबालब