विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2024

Chandipura Virus in Rajasthan: राजस्थान में चांदीपुरा वायरस से दूसरी मौत, पीपीई किट में गांव पहुंचा 2 साल की बच्ची का शव

Chandipura virus in Rajasthan: शाहपुरा जिले की रहने वाली बच्ची 3 अगस्त से बीमार थी. जब उसे इलाज के बाद भी आराम नहीं मिला तो परिजनों ने गुजरात के प्राइवेट अस्पताल में उसे भर्ती करवा दिया. यहीं पर टेस्ट के दौरान चांदीपुरा वायरस की पुष्टि हुई और कल रात उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Chandipura Virus in Rajasthan: राजस्थान में चांदीपुरा वायरस से दूसरी मौत, पीपीई किट में गांव पहुंचा 2 साल की बच्ची का शव
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: गुजरात से सटे राजस्थान के इलाकों में चांदीपुरा वायरस अपने पैर पसार चुका है. अब तक राज्य के दो बच्चे इस वायरस से संक्रमित होकर अपनी जान गवां चुके हैं. पहला मामला 15 जुलाई को सामने आया, जिसमें उदयपुर निवासी एक बच्चे की गुजरात में मौत हो गई. जबकि दूसरा मामला गुरुवार देर रात को सामने आया, जब शाहपुरा जिले के इटड़िया गांव में रहने वाली 2 साल की बच्ची ने गुजरात के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. शुक्रवार सुबह पीपीई किट में हंसा का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

3 अगस्त से बीमार थी बच्ची

इटड़िया में रहने वाली 2 साल की हंसा को 3 अगस्त को बुखार आया था. तब परिजन उसे विजयनगर में एक निजी चिकित्सालय में ले गए, जहां उपचार के बाद भी उसे आराम नहीं लगा. इसके बाद डॉक्टरों ने उसे भीलवाड़ा के एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया. लेकिन वहां भी बच्ची की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद बच्ची के परिजन उसे अहमदाबाद के जॉइंट्स हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां से जांच में बच्ची चांदीपुरा वायरस पॉजिटिव पाई गई. तब से उसका इलाज चल रहा था, लेकिन गुरुवार देर रात उसने दम तोड़ दिया. आज पुलिस प्रशासन की टीम शव लेकर गांव पहुंची और फिर सुरक्षा मानकों के साथ उसका अंतिम संस्कार करवा दिया गया.

गांव के 1770 लोगों की हुई जांच

अब मेडिकल और हेल्थ विभाग की टीम गांव में डेरा डाले हुए है. चिकित्सा विभाग ने कल दोपहर से अब तक गांव के 302 घरो का सर्वे किया है. 1770 लोगों की जांच की गई है. इनमें से कुछ लोग पेट दर्द, बुखार, उल्टी, दस्त से पीड़ित मिले हैं, जो सामान्य मरीज बताए गए हैं. चांदीपुरा वायरस संक्रमित मृत बालिका के बड़े भाई (5) के साथ ही बड़े पिताजी के पुत्र को भी बुखार होने की जानकारी सामने आई है. गुरुवार को पीड़ित के घर में जांच के बाद आसपास के इलाके में चिकित्सा विभाग टीम ने दवा का छिड़काव किया. दोनों बच्चों को शाहपुरा ले जाकर जांच करेंगे. बुखार के इलाज के लिए गांव में ही एक निजी चिकित्सक को दिखाया गया है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close