
Rajasthan News: राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा (Prem Chand Bairwa) की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है. शुक्रवार रात जब वे चितौड़गढ़ से जयपुर लौट रहे थे, तभी मौजमाबाद इलाके में गिदानी के पास एक कैंटर उनके VVIP काफिले में घुस गया. ड्राइवर शराब के नशे में चूर था और लहराते हुए कैंटर चला रहा था. गनीमत रही की इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ और सुरक्षाकर्मियों ने कैंटर को रुकवाकर उसके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया.
अधिकारियों को लगाई फटकार
जब डिप्टी सीएम की कार के ड्राइवर ने कैंटर को लहराते हुए देखा तो काफिले की सभी गाड़ियों को सड़क किनारे रुकवा दिया. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने कैंटर को रुकवाकर लॉकल पुलिस को मौके पर बुलाया और कैंटर जब्त कर लिया. हिरासत में लिए गए कैंटर हरसौली निवासी प्रहलाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान हाइवे पर कुछ देर के लिए बैरवा का काफिला रुका रहा. इस लापरवाही के लिए डिप्टी CM ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को फटकार भी लगाई.

प्रेमचंद बैरवा के काफिले में घुसने वाला कैंटर पुलिस ने किया जब्त.
Photo Credit: NDTV Reporter
सीएम भजनलाल की सुरक्षा में भी हुई चूक
इससे पहले 11 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट से मुख्यमंत्री आवास जाते वक्त अक्षयपात्र चौराहे पर सीएम भजनलाल के काफिले का एक्सीडेंट हो गया था. उस सड़क हादसे में ASI सुरेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. उसके एक दिन बाद टैक्सी ड्राइवर ने भी दम तोड़ दिया था. प्रदेश की राजधानी जयपुर में इसे लेकर खूब हंगामा हुआ और 13 दिसंबर को पुलिस लाइन के सीआई धनराज मीणा ने रामनगरिया थाने में शिकायत दर्ज करवाई. सीआई धनराज मीणा की रिपोर्ट के आधार पर थाने के थानाधिकारी ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
चित्तौड़गढ़ क्यों गए थे डिप्टी सीएम बैरवा?राजस्थान के बहुआयामी विकास के प्रति समर्पित माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी के कुशल नेतृत्व में कार्यरत प्रदेश सरकार के एक वर्षीय सफलतम कार्यकाल की पूर्णता के अवसर पर दिनांक 17 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों के संदर्भ में आज चित्तौड़गढ़… pic.twitter.com/JSHR7QrOKC
— Dr Prem Chand Bairwa (@DrPremBairwa) December 13, 2024
प्रेमचंद बैरवा ने एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर करते बताया है कि वे भजनलाल सरकार के एक साल पूरा होने के अवसर पर वे चित्तौड़गढ़ का दौरा करने के लिए गए थे. 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान आने वाले हैं. इसलिए यहीं से उन्होंने राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों का जायजा लिया और चित्तौड़गढ़ में परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बिना देरी सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ें:- लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी, देर रात दिल्ली के अपोलो अस्पताल में कराया भर्ती