
Rajasthan: चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन शिव मंदिर में असमाजिक तत्वों ने तोड़ फोड़ की. इसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया. मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. स्थानीय विधायक और सहकारिता मंत्री गौतम दक, डूंगला एसडीएम, एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे हैं.
ग्रमीणों ने किया प्रदर्शन
सोमवार रात को असामाजिक तत्वों ने निर्माणाधीन मंदिर में तोड़फोड़ कर दी. इसकी सूचना मंगलवार सुबह ग्रामीणों को लगी तो बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. सहकारिता मंत्री गौतम दक को भी सूचना मिली तो वो भी मंदिर पहुंचे. डूंगला एसडीएम, एडिशन एसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा. पुलिस और प्रशासन ने आक्रोशित लोगों समझा-बुझाकर शांत कराया. ग्रामीणों का कहना कि तोड़फोड़ की घटना में जो भी असामाजिक तत्व शामिल हैं, उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाए.
टायर और ठेला जलाकर विरोध किया
दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीण डूंगला बस स्टैंड पर पहुंचे. टायर और ठेला जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया. मंदिर में तोड़फोड़ के बाद डूंगला का बाजार बंद कर दिया गया. जिला क्लक्टर आलोक रंजन मौके पर पहुंचे. हिंदूवादी संगठनों ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का आक्रोश को देखते हुए डूंगला के आसपास के थानों से पुलिस फोर्स को बुलाया गया है.
यह भी पढ़ें: आसाराम को फिर मिली राहत, राजस्थान हाईकोर्ट ने 12 अगस्त तक दी अंतरिम जमानत