
Shri nathji temple nathdwara Janmashtami: जन्माष्टमी के मौके पर ठाकुरजी के भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. वैष्णव संप्रदाय के प्रधान पीठ श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा में भी हर्षोल्लास नजर आ रहा है. आज रात 12 बजे कान्हा का स्वागत होगा. रविवार (17 अगस्त) के बाद नंद महोत्सव मनाया जाएगा. रात 12 बजे श्रीकृष्ण के जन्म के समय रसाल के चौक में 21 तोपों की सलामी के साथ कान्हा का स्वागत किया जाएगा. तोपों की सलामी के बाद श्रीनाथद्वारा में ठाकुरजी के जन्म का उत्सव शुरू होता है. रात्रि में ठाकुरजी को पंचामृत संस्थान के बाद सुबह नंद महोत्सव की शुरुआत की जाएगी, जो कल दिन भर जारी रहेगा.
ठाकुरजी के लिए सजेगा सोने का झूला
ठाकुरजी को नंद महोत्सव के दौरान सोने के पालने में झुलाकर लाड़ लड़ाए जाएंगे. दूध, दही और केसर से निर्मित पंचामृत को भक्तों पर प्रसाद स्वरूप उछाला जाता है. श्रीकृष्ण की भक्ति में सराबोर भक्तगण 'हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की' और 'नंद घर आनंद भयो' जयकारों के साथ नाचते-गाते हुए खुशी मनाते हैं.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
इस मौके पर भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर मंडल और प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतेजाम भी किए गए हैं. चप्पा-चप्पा पर पुलिस बल तैनात किया गया है. 2 दिन पहले जिला कलेक्टर और एसपी ने नाथद्वारा में व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक बैठक ली थी और मंदिर कर्मचारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए थे.
बाजार को भी मिलेगा बूम
इन 2 दिनों में नाथद्वारा में श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते सभी होटल धर्मशालाएं बुक हो चुकी हैं. वहीं, आने-जाने वाली गाड़ियां भी फुल चल रही है. लाखों लोगों के पहुंचने से नाथद्वारा का स्थानीय व्यापार को भी बूम मिलता है, जिससे इन दिनों व्यापारियों को उम्मीदें बनी रहती है.
यह भी पढ़ेंः खाटूश्यामजी में जन्माष्टमी 2025: बाबा श्याम के दरबार में उमड़ा भक्तों का सैलाब, कन्हैया मित्तल के भजनों से बंधेगा समा