SI paper Leak Case: स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में खुलास किया है. नशा तस्करों ने परीक्षा से पहले पेपर लीक किया. रिश्तेदारों और परिचितों को पेपर उपलब्ध कराकर दरोगा बना दिया. पुलिस तस्करों के लिए क्या प्लान बना रही है, उन्हें पता लगाया जा सके. ओमप्रकाश बिश्नोई ने पुलिस के पूछताछ में खुलासा किया.
परीक्षा से पहले ओमप्रकाश ने परिचितों को पेपर दिया
ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा से से पहले भूपेंद्र सारण से पेपर प्राप्त किया. जयपुर में उसके जिन परिचितों का सेंटर था, उन्हें पेपर उपलब्ध कराया. उसके जानने वाले परीक्षा में पास होकर दरोगा बन गए. एसओजी ने ओमप्रकाश बिश्नोई को 10 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. अब पुलिस ट्रेनिंग कर रहे दरोगा की सूची तैयार कर रही है.
ओमप्रकाश बिश्नोई 2001 से 2011 तक बीएसएफ में कांस्टेबल था
ओमप्रकाश बिश्नोई 2001 से 2011 तक बीएसएफ में कांस्टेबल था. वह साल 2011 के बाद मणिपुर से राजस्थान और दिल्ली में अफीम की तस्करी करने लगा. साल 2020 में मणिपुर से भैख्राम और महेंद्र से ट्रक में अफीम भेजी. ट्रक ड्राइवर ने बताया कि बदमाशों ने रास्ते में अफीम लूट ली. इसके बाद ओमप्रकाश बिश्नोई जोधपुर आकर महेंद्र और भैख्राम की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया.
जेल से छूटने के बाद दोबारा अफीम की तस्करी करने लगा ओमप्रकाश
ओमप्रकाश 2021 में जेल से छूटने के बाद भूपेंद्र सारण से जुड़ गया. इसके बाद सुरेश बिश्नोई और भूपेंद्र सारण से सब-इंस्पेक्टर 2021 भर्ती परीक्षा से पहले पेपर लिया. ओमप्रकाश ने अपने जानने वालों और परिचितों को पेपर उपलब्ध करा दिया. 2023 में ओमप्रकाश 30 किलो अफीम लेकर आ रहा था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आरोपी को अफीम के साथ पकड़ लिया था.