विज्ञापन

सीकर एडवोकेट के साथ मारपीट मामले ने पकड़ा तूल, SDM ऑफिस के बाहर हुआ जमकर विरोध प्रदर्शन

राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना में एडवोकेट सुनील नटवाडिया के साथ हुई मारपीट का मामला गरमा गया है. इस घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने बुधवार को रोड जाम कर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

सीकर एडवोकेट के साथ मारपीट मामले ने पकड़ा तूल, SDM ऑफिस के बाहर हुआ जमकर विरोध प्रदर्शन
विरोध प्रदर्शन करते हुए वकील.

Rajasthan News: राजस्थान में सीकर जिले के नीमकाथाना में मंगलवार शाम को बार संघ के कोषाध्यक्ष एडवोकेट सुनील नटवाडिया के साथ हुई मारपीट का मामला तुल पकड़ता जा रहा है. बुधवार को अभिभाषक संघ के बैनर तले अधिवक्ताओं ने कार्रवाई की मांग को लेकर रोड जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन कर हंगामा किया.

वकीलों ने पहले तो नीमकाथाना बार संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की. बैठक के बाद सभी अधिवक्ताओ ने एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और पुलिस के उच्च अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग की गई. 

पुलिस के खिलाफ हुई जमकर नारेबाजी

एसडीएम राजवीर यादव ने मामले की समझाइश की, लेकिन अधिवक्ता अपनी मांगों पर अड़े रहे. एसडीएम ने पुलिस के अधिकारियों से बात की, लेकिन कोई भी पुलिस के अधिकारी मौके पर नहीं आए. जिसके बाद इस हरकत से नाराज अधिवक्ताओं ने कोर्ट के बाहर कोटपूतली- जयपुर सड़क मार्ग को जमा कर दिया. अधिवक्ताओ ने सड़क पर बैठकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 

जेब से पैसे और गले से सोने की चेन तोड़ी

वहीं मामले को लेकर बार संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच हो, पीड़ित एडवोकेट के जेब से पैसे और गले से सोने की चेन तोड़ी गई उस पर धारा लगे, आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई है. इसके बाद में एसडीएम, पुलिस और अधिवक्ताओं की वार्ता हुई.

पुलिस ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने को लेकर आश्वासन दिया. उसके बाद मामला शांत हुआ और  करीब 45 मिनट बाद सड़क जाम खोल गया. इस दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा में अवैध खनन पर रार, टीकाराम जूली बोले- बैखौफ खनन माफिया... सो रही सरकार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close